गोवा। गोवा में 25 सितंबर से शुरू भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सलाना आम बैठक (AGM) सोमवार को एक बड़ा फैसला लिया गया है। यह फैसला गेस्ट प्लेयर्स को लेकर लिया गया है। बोर्ड ने गेस्ट प्लेयर्स को अतिरिक्त राशि को देना बंद करने का फैसला लिया है। फैसला अगर लागू होगा तो गेस्ट खिलाड़ियों को अब केवल सिर्फ मैच फीस ही मिलने वाली है। बोर्ड ने राज्य संघों द्वारा अपने गेस्ट खिलाड़ियों को अतिरिक्त राशि देने की प्रथा को समाप्त करने का निर्णय लिया है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बीसीसीआई ने राज्य क्रिकेट संघों को निर्देश देते हुए कहा है कि गेस्ट खिलाड़ियों को मिलने वाली अतिरिक्त राशि को तत्काल अब बंद किया जाएगा और अपने प्रोफेशनल खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकटर्स की तरह ही सिर्फ मैच फीस दी जाएगी। खबर है कि बोर्ड के इस फैसले पर राज्य क्रिकेट संघों ने सहमति भी दी है। लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि बोर्ड का यह फैसला इस सीजन से लागू होगा या अगले सीजन से।
बीसीसीआई बैठक में भाग लेने वाले एक सदस्य ने कहा है कि इस पर चर्चा हुई और इस बात पर सहमति बनी कि बीसीसीआई को इसे खत्म कर देना चाहिए। अब से राज्य गेस्ट खिलाड़ियों को अपने यहां रख सकते हैं, लेकिन वो मैच फीस के अलावा अतिरिक्त भुगतान नहीं कर सकते। हालांकि बीसीसीआई के इस फैसले से करीब 100 से भी ज्यादा खिलाड़ियों पर असर पड़ सकता है।
बीसीसीआई के इस फैसले से पहले सभी स्टेट क्रिकेट एसिसोएशन तीन गेस्ट खिलाड़ियों को नियुक्त कर सकत था, जब से 38 टीमों की संख्या हुई है। उसके बाद से स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन गेस्ट खिलाड़ियों को मैच फीस के साथ अतिरिक्त राशि का भुगतान करते थे। लेकिन अब बोर्ड ने अतिरिक्त भुगतान को पूरी तरह से बंद करने का फैसला ले लिया है और जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।