बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा घोषित टीमों में पैराशूट के जरिए खिलाड़ियों का आगमन का सिलसिला जारी है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सोमवार की देर रात जारी और फिर हटा लिये बिहार मेंस अंडर-25 क्रिकेट टीम में भी एक खिलाड़ी पैराशूट के जरिए टीम में इंट्री कर ली है। इस खिलाड़ी का नाम है सुजीत राय।
सुजीत राय रोहतास जिला से ताल्लुक रखते हैं। सुजीत राय रोहतास जिला द्वारा बीसीए ट्रायल की लिस्ट में शामिल थे। सेलेक्शन ट्रायल के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले पहले कैंप के लिए पहले 114 और फिर बाद उसमें संशोधन कर 131 प्लेयरों का जो लिस्ट जारी किया था। इस लिस्ट में रोहतास के सुजीत राय का नाम नहीं था। रोहतास से दो प्लेयरों प्रतीक कुमार और विशाल पाठक का नाम था।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/11/Bihar-Cricket-Association.jpeg)
इस कैंप के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने शार्टलिस्ट कर 75 प्लेयरों का लिस्ट जारी किया था। इस लिस्ट में भी सुजीत राय का नाम था।
लेकिन जब सोमवार की देर रात यानी 8 नवंबर को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने जो लिस्ट जारी किया और फिर हटा लिया उसमें सुजीत राय का नाम 18वें नंबर पर हैं।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता तथा पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने देर रात खेलढाबा से बातचीत में कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपने क्रिया कलाप में कोई सुधार नहीं ला रहा है। यहां पैराशूट के जरिए खिलाड़ियों के उतरने यानी डायरेक्ट टीम में इंट्री का सिलसिला जारी है। यहां खेल नहीं खेला हो रहा है। कब किस खिलाड़ी का नाम कट जाए और कब जुट जाए पता ही नहीं चलता है।
उन्होंने कहा कि एक तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन हर बार टीम लिस्ट देर रात में जारी करता है और इस बार भी लिस्ट जारी किया और फिर आधे घंटे को लिस्ट को वेबसाइट से हटा लिया गया आखिर क्या बात हुई जो लिस्ट को हटा लिया गया। कोई न कोई गड़बड़ है और उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रष्टाचार के उदाहरण से स्पष्ट हो गया है कि बिहार और केंद्र सरकार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिया कलापों की जांच सीबीआई से कराये और मैदान में पसीने बहाने वाले गरीब खिलाड़ियों को न्याय दिलाए।