पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैचों में अंगिका जोन, चंपारण जोन और मगध जोन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पूल एक में अंगिका जोन की टीम टॉप पर सीमांचल जोन की टीम दूसरे नंबर रही। पूल बी में चंपारण जोन टॉप पर मगध जोन दूसरे नंबर पर रही। सेमीफाइनल मुकाबला अंगिका जोन बनाम मगध जोन और चंपारण जोन बनाम सीमांचल जोन कल भागलपुर में खेला जायेगा।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आज खेले गए अंतिम लीग मैचों में अंगिका जोन ने सीमांचल जोन को 8 विकेट से जबकि मिथिला जोन ने शाहाबाद जोन को 9 रन से पराजित किया। खगड़िया के संसारपुर स्टेडियम में खेले गए अंतिम लीग मैच में मगध जोन ने चंपारण जोन को 20 रन से हराया। इस ग्राउंड पर खेले गए एक अन्य मैच में तिरहुत जोन ने सेंट्रल जोन को 12 रन से हराया।

अंगिका बनाम सीमांचल
इस मैच में सीमांचल जोन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाये। सीमांचल जोन की ओर से विजय भारती ने 46,अभिषेक कुमार ने 16,अंकित सिंह ने 20 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने।
अंगिका जोन की ओर से राघवेंद्र प्रताप ने 26 रन देकर दो, अभिषेक कुमार ने 4, हिमांशु सिंह ने 15 रन देकर दो, संजीत कुमार ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में अंगिका जोन ने विकास यादव के नाबाद 44 रनों की मदद से 16 ओवर में दो विकेट पर 132 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विकास यादव ने 27 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाये। गौरव ने 26 गेंदों में 3 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 37,बासुकीनाथ मिश्रा ने 21 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से 22, मोहम्मद रहमतुल्लाह ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाये। सैफ खान ने 43 रन देकर 1, नवनीत किसलय ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
मिथिला बनाम शाहाबाद जोन
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड पर खेले गए मैच में मिथिला जोन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए मो आफताब के नाबाद 59 रनों की म दद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 137 रन बनाये। मो आफताब ने 50 गेंदों में 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली। इसके अलावा आदर्श सिंह ने 27 गेंदों में 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से नाबाद 38,कप्तान विभूति भास्कर ने 29 गेंदों में 11, कमालुद्दीन ने 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 15 रन बने।
शाहाबाद जोन की ओर से कृष्णा ओझा ने 29 रन देकर 1,राहुल कुमार ने 21 रन देकर 1,विकास कुमार पटेल ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में शाहाबाद की टीम निर्धारित 20ओवर में नौ विकेट पर 128 रन बनाये। कप्तान वरुण राज ने 15,राहुल चौबे ने 21, हर्ष राज पुरु ने 38,अंकित राज ने 24 रन बनाये।
मिथिला जोन की ओर से अरविंद झा ने 22 रन देकर 4,विकास झा ने 21 रन देकर 1,भारत कुमार ने 25 रन देकर दो, आदर्श सिंह ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
मगध बनाम चंपारण जोन
खगड़िया के संसारपुर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मगध जोन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए बाबुल कुमार, शशीम राठौर और मंगल महरौर की शानदार बैटिंग की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाये। बाबुल कुमार ने 41 गेंदों में 2 चौकों व 1 छक्का की मदद से 38, शशीम राठौर ने 31 गेंदों में 4 चौकों व 1 छक्का की मदद से 38 और मंगल महरौर ने 32 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्का की मदद से नाबाद 36 रन बनाये।
चंपारण जोन की ओर से सचिन कुमार सिंह ने 33 रन देकर दो और आमोद यादव ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में चंपारण जोन की टीम 20 ओवर में 111 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सूरज यादव ने 45 गेंदों में 1 चौका की मदद से 30, कप्तान सचिन कुमार सिंह ने 10, रवि कुमार शर्मा ने 13,समीर अख्तर ने 16 रन बनाये। अतिरिक्त से 22 रन बने।
मगध जोन की ओर से गौरव कुमार ने 18 रन देकर 3, आशुतोष अमन ने 24 रन देकर दो, राजू पांडेय ने 29 रन
देकर 1, मोहित कुमार ने 29 रन देकर 1, मोहित कुमार ने 18 रन देकर 1 और समर कादरी ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
तिरहुत बनाम सेंट्रल जोन
खगड़िया के संसारपुर स्टेडियम में खेले गए मैच में तिरहुत जोन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बनाये। विकास रंजन ने 18, निशांत कुमार ने 45,सतीश कुमार ने 19,मनीष कुमार गिरि ने नाबाद 17 रनों की पारी खेली।
सेंट्रल जोन की ओर से मो इम्तियाज आलम ने 19 रन देकर 2, गौतम यादव ने 20 रन देकर 1 और अभिनव ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सेंट्रल जोन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। विश्वजीत गोपाला ने 33,आशुतोष कुमार ने 32,अभिनव ने 19,गौतम यादव ने नाबाद 20 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।
तिरहुत जोन की ओर से ठाकुर देवाशीष ने 23 रन देकर दो, वाचस्पति ने 12 रन देकर दो, मोहित कुमार ने 22 रन देकर 1, प्रशांत कुमार सिंह ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।