बांका। बांका जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित शहीद सतीश स्मृति क्रिकेट चैम्पियनशिप का खिताब बीसीए ने जीता। उसने फाइनल मुकाबले में सोनू एकादश को 98 रनों से पराजित किया।
आज टॉस जीत कर बीसीए टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 5 विकेट खोकर 252 रन बनाये।अमित कुमार ने नाबाद 72 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनू एकादश की टीम ने 10 रन के औसत को बरकरार रखने के चक्कर में अपनी विकेट गवांते गया और 25 वें ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन पर ही सिमट गया। सूरज कुमार ने सबसे अधिक 47 रन बनाये। अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अभिषेक कुमार सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अमित यादव व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अभिषेक कुमार सिंह को दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश शत्रुघ्न सिंह, विशिष्ट अतिथि शहीद सतीश के भतीजे महेश्वर झा उर्फ बबलू जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर डायनामिक इंडिया ग्रुप के संरक्षक रतन कुमार मिश्रा, संरक्षिका डॉ.लता रंजन, अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पारितोषिक वितरण किया।
इस अवसर पर बांका जिला खेल संघ के सचिव शिव नारायण झा, बांका जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, बांका जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु कुमार चक्रवर्ती, विश्वजीत कुमार सिंह, सुबोध कुमार झा, काशी नाथ चौधरी, विभाष यादव, सन्नी साह, संतोष कुमार, रमण झा, राजा पाण्डेय, सुधांशु कुमार, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, चंदन चौधरी आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
21