पटना, 6 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने इस सत्र के लिए महिला क्रिकेट टूर्नामेंटों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआत 10 जून से होगी। 10 जून से पटना में अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। मुकाबले वनडे फार्मेट के आधार पर खेले जायेंगे। अंडर-15 में कुल 4 टीमें खेलेंगी। इसके मुकाबले मोइनुल हक स्टेडियम और शाखा मैदान पर खेले जायेंगे।
इसके बाद 11 जून बीसीए वीमेंस अंडर-19 टी20 ट्रॉफी का आयोजन किया जायेगा। इसका फाइनल मुकाबला 14 जून को खेला जायेगा। इसकी समाप्ति के बाद सीनियर व अंडर-23 टी20 ट्रॉफी का आयोजन होगा। अंडर-19 व सीनियर व अंडर-23 दोनों टूर्नामेंट की मेजबानी जमुई जिला क्रिकेट संघ करेगा। मुकाबले जमुई और झाझा में खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे।
अंडर-15 टूर्नामेंट के कार्यक्रम
10 जून
टीम ए बनाम टीम सी-मोइनुल हक स्टेडियम
टीम बी बनाम डी-शाखा मैदान
11 जून
टीम बी बनाम टीम सी : मोइनुल हक स्टेडियम
टीम ए बनाम टीम डी : शाखा मैदान
12 जून
टीम ए बनाम टीम बी
टीम सी बनाम टीम डी
13 जून
फाइनल
भाग लेने वाली टीमें
टीम ए : नेहा यादव (लखीसराय), कुमारी एश्वर्या (जमुई), एकता राज (उपकप्तान,रोहतास), रिया सिंह (गया), अक्षता गुप्ता (पूर्वी चंपारण), प्रतिभा सैनी (मधुबनी), अनुष्का मिश्रा (लखीसराय), अदिति राय (गया)), चिक्की कुमारी (भागलपुर), सलोनी कुमारी (गया), वैष्णवी सिंह (पटना), प्राची कुमारी (कप्तान,पटना), अनामिका कुमारी (भोजपुर), कहकशां परवीन (भागलपुर), हनिया हुमारिया (पूर्वी चंपारण), अंजलि कुमारी (मुजफ्फरपुर)।
टीम बी : दीपा कुमारी (कप्तान, औरंगाबाद), प्रिया राज (उपकप्तान, नवादा), कृतिका कनक (पटना), अन्नु गुप्ता (मुजफ्फरपुर), अंजलि कुमारी (जमुई्), कंचन अजादी (मधुबनी), कासवी (पटना),मिताली राज (गया), अन्नु सिंह कुशवाहा (सीवान), पिहू सिंह (लखीसराय), ब्यूटी कुमारी (दरभंगा), अनुष्का सिंह (वैशाली), नंदनी कुमारी (दरभंगा), रौशनी कुमार सिंह (सीवान), साक्षी कुमारी (पटना), अन्नू कुमारी (सीवान)।
टीम सी : साक्षी कुमारी (पटना), नित्या कुशवाहा (कप्तान, सीवान), प्राची सिंह (पटना), अनुष्का कुशवाहा (उपकप्तान, गोपालगंज), निशा कुमारी (कटिहार), रिया कुमारी (मधेपुरा), राखी चंदेन (पटना), कृतांजलि कुमारी (सीतामढ़ी), संस्कृति रुखियार (पटना), शिखा रानी (गया), तपस्या कश्यप (बक्सर), खुशी यादव (वैशाली), बब्ली कुमारी (दरभंगा), सेजल (सीवान), कुमार तापसी (सीवान), नित्य कुमारी (पूर्वी चंपारण)
टीम डी : कुशमांडा मंगली (पटना), वर्षा उपाध्याय (कप्तान, सहरसा), स्नेहा प्रकाश (उपकप्तान), आदीश्री अग्रवाल (मुजफ्फरपुर), अर्चना कुमारी (मधुबनी), अनवेषा सिंह (समस्तीपुर), चैताली संजीत (पटना), एंजल (सीतामढ़ी), ए जमाल (सीवान), माही राज (पटना), साक्षी कुमारी (पटना), खुशी कुमारी (पटना), जस्मित प्रकाश (वैशाली), रिया कुमारी, खुशबू कुमारी।