31 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

बीसीसीआई से मिली मेजबानी को यादगार बनायेगा बीसीए : संजीव कुमार मिश्र

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए सत्र 2023-24 की शुरुआत हो गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई के द्वारा बिहार में रणजी ट्रॉफी समेत विभिन्न आयु वर्गों के कुल 11 मैचों की मेजबानी की जिम्मेवारी सौपी गई है जिस पर बीसीए द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। यह जानकारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने बताया कि सत्र 2022-2023 में बीसीए द्वारा संपन्न कराए गए। सभी मैचों की समीक्षा के बाद बीसीसीआई के मानक के अनुरूप नए सत्र में भी पहले से और बेहतर आयोजन कराने का संकल्प लिया गया है, जिस पर रात दिन कार्य चल रहे हैं। बीसीए के सभी माननीय पदाधिकारीगण, जिला संघों के पदाधिकारी गण, कर्मचारी गण, सपोर्टिंग स्टाफ रात-दिन एक करके नए कीर्तिमान स्थापित करने में लगे हुए हैं।

इन मैचों का बिहार में होगा आयोजन
रणजी ट्रॉफी बिहार की टीम मुंबई, केरल और आंध्रप्रदेश के खिलाफ अपने होमग्राउंड पर खेलेगा। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ एवं शार्दुल ठाकुर जैसे क्रिकेटर बिहार की धरती पर खेलेंगे। इसके अलावा अन्य मैचों में कई स्टार प्लेयर बिहार की धरती पर खेलेंगे। बीसीए इन आयोजन को सफल कराने में कोई कसर बाकी नही रह जाए इसके लिए एक-एक तकनीकी बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए बीसीए के पदाधिकारो को आवंटित कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है और अवश्यक दिशा निर्देश भी किया जा रहा है, ताकी आयोजन पूर्ण रूप से सफल हो और बिहार की प्रतिष्ठा भारत के मानचित्र पर चमकता हुआ दिखे।

उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोग बिहार की प्रतिष्ठा से लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं और बीसीसीआई के द्वारा बिहार को मिली मेजबानी में बढ़ चढ़कर हिस्सा नही लेकर बिहार का नाम खराब करने में लगे हैं लेकिन बीसीए समेत बिहार के 12.50 करोड़ जनता का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा और आयोजित होने वाले सभी मैच एतिहासिक होगे। उन्होंने कहा कि बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बिहार के क्रिकेट के विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ रही है। उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किये गए कार्यों को गिनाया।

मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बर्खास्त सचिव अमित कुमार पर निशाने साधते हुए कहा कि वह पूरी तरह से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से उनका कोई नाता नहीं है और उन पर ठगी, धोखाधड़ी प्रतिरूपण, संस्था के नाम व लोगों (Logo) की चोरी और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नाम पर अनेक प्रकार के अवैध काम करने के संदर्भ में दिनांक 26/05/2023 को पाटलिपुत्र थाना में केस बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा दर्ज कराई गई है, जिसका केस नंबर 421/2023 है। जिस पर पुलिस अनुसन्धान जारी है। लेकिन आज भी वे अपने कुकृत्यो से बाज नहीं आ रहे हैं।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने आपको खगड़िया जिला क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष कहने वाले विधायक डॉ संजीव कुमार पर सीधा बोलते हुए खगड़िया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एडहॉक कमेटी के चेयरमैन बाबूलाल शौर्य उर्फ आदित्य कुमार ने कहा कि वे बीसीए को रसातल में लेने जाने के प्रयास में लगे हुए जिसमें वे पूरी तरह असफल होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधि होने का हक गंवा दिया है और उनमें विकास का गुण नहीं है वे विनाश की राह पर चल रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights