पटना, 24 अगस्त। संघ का चुनाव कराना होगा। संघ का एसजीएम या एजीएम की बैठक बुलानी हो। किसी जिला में तदर्थ समिति बनानी हो। किसी प्लेयर की छोटी सी गलती पर बैन लगाना हो। इन सारे मामलों में बिहार में क्रिकेट का संचालन वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) की अधिकृत यूनिट बिहार क्रिकेट एसोसिएश इतनी तेजी से काम करता है जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं पर जब प्लेयरों के खेल से संबंधित काम हो तो उसके काम करने की गति कछुआ की चाल से कम हो जाती है। ताजा मामला बालक अंडर-16 प्लेयरों के बोन टेस्ट के लिस्ट का है जिसकी बारे में चर्चा है बस कुछ ही दिन में पब्लिश होने वाला है पर आज तक नहीं हुआ है। खेलढाबा.कॉम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहा है….
सबकुछ ओके फिर लिस्ट पब्लिश करने में देरी क्यों
खेलढाबा.कॉम को बिहार क्रिकेट जगत के विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि अंडर-16 प्लेयरों के होने वाले बोन टेस्ट के लिए लिस्ट बन कर तैयार है। इस लिस्ट को जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने बना कर ओके कर दिया है। दो सेलेक्टरों ने इस पर अपना हस्ताक्षर भी कर दिया है। इस लिस्ट को शायद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा भी ओके कर दिया गया है पर इसे पब्लिक डोमन यानी वेबसाइट पर डालने में देर क्यों हो रही है। लिस्ट में हो रही देरी से बिहार क्रिकेट जगत में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
खेलढाबा.कॉम के पास यह खबर भी है..
विश्वस्त सूत्र ने खेलढाबा.कॉम को बताया कि इसके लिए दो लिस्ट तैयार किया गया है। पहले लिस्ट में कुल 74 प्लेयरों के नाम है। यह लिस्ट पिछले दिनों आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के परफॉरमेंस के आधार पर तैयार किया है। पहले इन 74 प्लेयरों का मेडिकल कराया जायेगा। इसके परिणाम आने के बाद जरुरत पड़ी तो दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी। दूसरी लिस्ट में 50 प्लेयरों के नाम होने की संभावना है।

दो लिस्ट बनाने की जरुरत क्यों
अगर ऐसा देखा गया है कि आधार कार्ड के अनुसार अंडर-16 प्लेयर बोन टेस्ट में फेल हो जाते हैं। जिला से लेकर स्तरीय टूर्नामेंट तक प्लेयरों को आधार कार्ड की उम्र गणना के अनुसार खेलने की छूट तो मिल जाती है पर बीसीसीआई के नियम के अनुसार होने वाले बोन टेस्ट में कई प्लेयर फेल हो जाते हैं। कभी हालात यह भी आ जाता है कि टीम बनाना मुश्किल हो जाता है। इसीलिए ऐसी नौबत आये दूसरी लिस्ट भी तैयार रखा जाए।
मेडिकल टेस्ट की आखिरी तारीख 31 अगस्त !
बिहार क्रिकेट जगत में यह भी चर्चा है कि बोन टेस्ट की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। समय कम है। ऐसे हालात में अब तक लिस्ट पब्लिश हो चाहिए था। अन्य राज्यों में जहां प्लेयरों के कैंप लग चुके हैं। बिहार में अभी लिस्ट का ही इंतजार हो रहा है।
अंडर-16 के लिए होता है विजय मर्चेंट ट्रॉफी
बीसीसीआई अंडर-16 बालक वर्ग के लिए एक फॉरमेट में मैच आयोजित करता है। इस टूर्नामेंट का नाम है विजय मर्चेंट टॉफी। इस वर्ष मर्चेंट ट्रॉफी का आयोजन 6 दिसंबर से कर रहा है। 6 दिसंबर से लीग मुकाबले शुरू हो जायेंगे। 3 जनवरी से नॉक आउट मुकाबले खेले जायेंगे। विजय मर्चेंट ट्रॉफी डेज मुकाबला होता है। यह तीन दिनों का होता है।

बिहार इस बार प्लेट ग्रुप में
विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 में बिहार इस वर्ष प्लेट ग्रुप में खेलेगा। अन्य आयु वर्ग में बिहार एलीट ग्रुप में खेलेगी। प्लेट ग्रुप के मुकाबले शायद कटक में खेले जायेंगे। बिहार के अलावा इस ग्रुप में त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की टीम है।
अंत में
बिहार क्रिकेट जगत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से यही आग्रह करता है कि जैसे अन्य कार्यों में आपकी तेजी रहती है वैसे ही प्लेयरों के हित के मामले में अपने कार्य की गति को बुलेट ट्रेन की करें ताकि बिहार का क्रिकेट विकास की पटरी पर दौड़ पाये।