पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के इंटर जोनल मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। आठ जोनों पर खेले गए मैच से आठ टीमें चंपारण जोन, अंगिका जोन, सीमांचल जोन, मिथिला जोन, मगध जोन, शाहाबाद जोन, तिरहूत जोन और सेंट्रल जोनों की टीमें तैयार की गई हैं। इन जोनों को दो पूलों में बांटा गया है। पूल ए में अंगिका, शाहाबाद, मिथिला और सीमांचल जोन को रखा गया है। पूल बी में चंपारण, तिरहुत, सेंट्रल और मगध को रखा गया है। पूल ए का मैच भागलपुर के सैंडिस ग्राउंड पर खेला जायेगा। खगड़िया में पूल बी का मैच खेला जायेगा। सेमीफाइनल और फाइनल भागलपुर में खेला जायेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है-
18 दिसंबर-पूल ए : अंगिका बनाम शाहाबाद, मिथिला बनाम सीमांचल (सैंडिस कंपाउंड भागलपुर)
18 दिसंबर-पूल बी : चंपारण बनाम तिरहुत, सेंट्रल बनाम मगध (खगड़िया)
19 दिसंबर-पूल ए : अंगिका बनाम मिथिला, शाहाबाद बनाम सीमांचल (सैंडिस कंपाउंड भागलपुर)
19 दिसंबर-पूल बी : चंपारण बनाम सेंट्रल, तिरहुत बनाम मगध (खगड़िया)
20 दिसंबर- पूल ए अंगिका बनाम सीमांचल, शाहाबाद बनाम मिथिला (सैंडिस कंपाउंड भागलपुर)
20 दिसंबर-पूल बी : चंपारण बनाम मगध, तिरहुत बनाम सेंट्रल (खगड़िया)
सेमीफाइनल : 21 दिसंबर प्रथम पूल ए बनाम द्वितीय पूल बी, प्रथम पूल बी बनाम द्वितीय पूल ए (सैंडिस कंपाउंड भागलपुर)
फाइनल : 22 दिसंबर ए (सैंडिस कंपाउंड भागलपुर)
टीमें इस प्रकार हैं-
सीमांचल : अभिषेक कुमार, सैफ खान, अभिषेक कुमार, सरवन निगरोध, सकलेन मुश्ताक, राज सिंह, नवीन, विजय कुमार भारती, शाकिब कमर, विकास कुमार, तबरेज आलम, अंकित सिंह, अमित कुमार, देव झा, नवनीत किसलय, संजू सिंह,शिशिर साकेत, अभिषेक कुमार, दर्शन, मोनू कुमार, मसूद हसन। टीम की कमान अभिषेक कुमार को सौंपी गई है। संजू सिंह उपकप्तान होंगे।
मिथिला जोन : विभूति भास्कर (कप्तान), संजय यादव, गौरव राज, श्रेयस सुमन, अंशु सिंह (उपकप्तान), प्रेम प्रियांक, विकास झा, आदर्श सिंह, कमलुद्दीन, अनिकेत सिंह, अरविंद कुमार, भारत कुमार, आफताब आलम, मोनू सिंह, गौतम सिंह। सुरक्षित : कृष्णा मोहन, सागर, शेखर, रौशन पटवा।
अंगिका जोन : मो रहमतुल्लाह (कप्तान), बासुकीनाथ (उपकप्तान), विकास यादव, कुमार गौरव राज, सूर्या वंश, अभिषेक कुमार, आमिर खान, हिमांशु सिंह, राघवेंद्र प्रताप, संजीत कुमार, इश्तियाक, मो शाहिद खान, सैयद गुलरेज, विनीत, नीरज शमार्, गोविंद देव, प्रिंस सिंह, पुनीत यादव, उज्ज्वल कुमार, राकेश कुमार।
मगध जोन : आशुतोष अमन, मंगल कुमार महरौर, निक्कू कुमार, मोहित कुमार, गौरव कुमार, शोएब खान, अभिजीत साकेत, शशीम राठौर, बाबुल कुमार, समर कादरी, आकाश रजा, अश्विनी कुमार, वेदांत यादव, हर्ष राज, राजू पांडेय। सुरक्षित : इंद्रजीत कुमार, रजनीश कुमार, प्रवीण कुमार, सैयद सैफुल्लाह, राकेश तिवारी।
शाहाबाद जोन : वरुण राज (कप्तान, भोजपुर),प्रतीक कुमार, विपिन सौरभ, अंकित राज, राजू कुमार, हर्षराज पुरु, रंजीत कुमार, बासु मित्रा, पुरुषोत्तम कुमार, विकास पटेल, रितेश पांडेय, राहुल चौबे, राहुल कुमार, कृष्णा ओझा, चंदन पांडेय। सुरक्षित खिलाड़ी : मनीष कुमार, रितविज राज सिंह, बिट्टू भारती, तरुण कुमार, अंशुल आर्यन।