भागलपुर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन में भागलपुर ने जमुई को नौ विकेट से हराया। विकास यादव ने शानदार 68 रनों की पारी खेली। सूर्या ने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये।
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सूर्या की अगुआई में भागलपुर के गेंदबाजों द्वारा की गई शानदार गेंदबाजी के आगे जमुई की टीम खुल कर नहीं खेल पाई और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन बनाये। शिव राज ने 19,प्रिंस ने 10,आसिफ ने 29,अमित पाठक ने 17, अभिषेक कुमार ने 10 रन बनाये। भागलपुर की ओर से सूर्या ने 22 रन देकर 3, गोविंदा ने 28 रन देकर 1, आमिर खान ने 4 रन देकर 1,शेखर आनंद ने 14 रन देकर 1 और सचिन कुमार ने 17 रन देकर 1 विकेट चटकाये। जवाब में भागलपुर ने सलामी बल्लेबाज गौरव के बिना खाता खोले आउट हो जाने के बाद कप्तान बासुकीनाथ और विकास यादव की शानदार बैटिंग की बदौलत 15.2 ओवर में 1 विकेट पर 103 रन बना कर मैच जीत लिया। विकास यादव ने 54 गेंदों में 12 चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 68, बासुकीनाथ ने 37 गेंदों में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 29 रन बनाये। मयंक मेहता ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये।