मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन में मधुबनी ने सहरसा को सात विकेट से पराजित किया। गौतम कुमार सिंह ने बेस्ट बॉलर व बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच बने। विभूति भास्कर बेस्ट बैट्समैन बने। मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने किया। इस मौके पर मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विमल कुमार विमल, सचिव कालीचरण और जोनल चेयरमैन ब्रह्मदेव कामत मौजूद थे।
मधुबनी के पंडौल स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस सहरसा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 87 रन बनाये। मोहित कुमार ने 24,अनिकेत सिंह ने 18, विनित कुमार ने 12, कुणाल ने 12 रन बनाये। मधुबनी की ओर से अरविंद झा ने 19 रन देकर 1, विकास झा ने 7 रन देकर 1, गौतम कुमार सिंह ने 24 रन देकर 3, प्रेम प्रियांक ने 19 रन देकर 1 और आदर्श सिंह ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मधुबनी ने 10.3 ओवर में 3 विकेट पर 89 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। संजय यादव ने 25 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 20, अंकुश राज ने 6 गेंदों में 2 छक्का की मदद से 13, रितिक राजेश ने 8, सरोज ने 8 और कप्तान विभूति भास्कर ने 11 गेंदों में 5 चौकों व 1 छक्का की मदद से नाबाद 26 रन बनाये। अतिरिक्त से 14 रन बने। सहरसा की ओर से रितेश कुमार सिंह ने 22 रन देकर 1, दीपक कुमार ने 21 रन देकर 1 और प्रिया केशव ने 15 रन देकर 1 विकेट चटकाये।