मधुबनी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार से शुरू बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन में मधेपुरा ने दरभंगा को छह विकेट से हराया। विजेता टीम के श्रेयस सुमन बेस्ट बॉलर व प्लेयर ऑफ द मैच बने,रोशन पटवे बेस्ट बैट्समैन हुए।
मधुबनी के पंडौल स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस दरभंगा ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दरभंगा की टीम मधेपुरा के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाये और पूरी टीम 15.1 ओवर में 64 रनों पर ऑल आउट हो गई। कप्तान शिव प्रियापुष्प कुमार ने 8,कुशराज कोहली ने 9, भारत कुमार ने 9 रन बनाये। दहाई का आंकड़ा कोई बल्लेबाज नहीं छू पाया। मधेपुार की ओर से श्रेयस सुमन ने 8 रन देकर 2, रोशन पटवे ने 11 रन देकर 2, नरेंद्र कुमार ने 17 रन देकर 1, आशीष कुमार ने 14 रन देकर 2, आदित्य गुप्ता ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में मधेपुरा ने 10 ओवर में चार विकेट पर 66 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अश्मित राज ने 11 रन, आदित्य गुप्ता ने 13, रोशन पटवे ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बनाये। भारत कुमार ने 21 रन देकर 2, आदर्श चौधरी ने 23 रन देकर 1, शुभम झा ने 9 रन देकर 1 विकेट चटकाये।