भागलपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम भागलपुर में 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 (अंगिका जोन) में शिरकत करने वाली भागलपुर जिला क्रिकेट टीम (सीनियर) की घोषणा कर दी गई है । टीम की कमान रणजी खिलाड़ी बासकीनाथ सौंपी गई है। भागलपुर जिला क्रिकेट टीम (सीनियर) के लिए कुल 23 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है, जो इस प्रकार है:-
(1) विकास यादव
(2) बासुकीनाथ (कप्तान)
(3) मो. रहमतुल्लाह (उप-कप्तान)
(4) राकेश कुमार यादव उर्फ काजू
(5) कुमार गौरव राज
(6) सचिन कुमार
(7) सूर्यवंशम
(8) मो. आमिर
(9) सचिन कुमार अंचल (विकेटकीपर)
(10) शेखर आनंद
(11) अभिषेक कुमार उर्फ झड्डू
(12) हेजाज समीम उर्फ टुनमुन
(13) बिहारी लाल शर्मा
(14) गोविंदा कुमार
(15) विवेक कुमार
(16) रोहित रमन
(17) आनंद कुमार सिंह
(18) भानु कुमार
(19) सचिन भारद्वाज
(20) मो. फैजी
(21) विकास कुमार
(22) दिव्य राहुल
(23) ओम प्रकाश उक्त सभी खिलाड़ियों को बुधवार को सुबह 8:00 बजे सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में टीम के कोच आलोक कुमार को रिपोर्ट करना है। इसकी जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने दी। मौके पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के डॉ. आनंद मिश्रा, मुख्य चयनकर्ता डॉ. जय शंकर ठाकुर, संयोजक सह चयनकर्ता मो. फारूक आजम, चयनकर्ता आलोक कुमार, जगदीश शर्मा, कार्यालय सचिव बैद्यनाथ मिश्रा, गुड्डू पांडे, बीसीए के पिच क्यूरेटर देवीशंकर, फिजियो अर्जुन सिंह, करुण सिंह, गोपाल दास, चंदन झा, धर्मजय आदि मौजूद थे।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android
Also Read :BCA T-20 Cricket Tournament के लिए मधुबनी टीम घोषित, विभूति को कमान
Also Read :BCA T-20 Cricket Update : ऑनलाइन स्कोरिंग के लिए स्कोरर को दी गई ट्रेनिंग
Also Read : पीडीसीए मामले को लेकर पटना के क्रिकेटरों की बीसीए से अपील-हूजुर कुछ कीजिए
Also Read : BCA का पांच ज़ोन में 13 दिसम्बर 2020 से होगा सलेक्शन ट्रायल
Also Read :भागलपुर टी-20 टीम का सेलेक्शन ट्रायल शुरू
Also Read : BCA T-20 CRICKET TOURNAMENT के लिए पूर्णिया टीम घोषित, शिशिर को कमान
Also Read : पीडीसीए मामले को लेकर पटना के क्रिकेटरों की बीसीए से अपील-हूजुर कुछ कीजिए
Also Read :बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना टीम घोषित, शशि आनंद को कमान
Also Read :बीसीए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए लखीसराय टीम घोषित
Also Read : BCA द्वारा बिहार के क्रिकेटरों के लिए डबल बोनांजा ऑफर