पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा, गोपालगंज और समस्तीपुर की टीम ने जीत हासिल की।
खगड़िया में चल रहे इस टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन का दूसरा मुकाबला नालंदा और खगड़िया के बीच खेला गया जिसमें नालंदा ने निर्धारित 20 ओवरों में अर्णव किशोर के नाबाद 60 रनों की अर्धशतकीय पारी, नमन के 38 रन और मुन्ना के 32 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 4 विकेट खोकर 177 रन बनाए। खगड़िया के गेंदबाज साजन ने 31 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम विश्वजीत गोपाला के 36 रन, गौतम के 30 रन, कुणाल के 30 रन के संयुक्त प्रयास के बावजूद 20 ओवरों में सात विकेट पर 160 रन ही बना सकी और नालंदा के हाथों खगड़िया को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। नालंदा के गेंदबाज सुमन ने 25 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। अरनव किशोर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
बेतिया में चल रहे चंपारण जोन के अंतर्गत मंगलवार को दूसरा मुकाबला गोपालगंज और शिवहर के बीच खेला गया जिसमें गोपालगंज ने 184 रनों से शिवहर को करारी शिकस्त दी। गोपालगंज की ओर से मोहम्मद अशफाक ने नाबाद 56 रन, प्रशांत श्रीवास्तव ने 47 रन और सचिन कुमार ने 44 रनों का योगदान दिया। उम्दा प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सचिन कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
तिरहुत जोन के अंतर्गत दूसरा मुकाबला सीवान और समस्तीपुर के बीच खेला गया जिसमें समस्तीपुर ने सीवान को सात विकेट से पराजित किया। आलोक कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन 19 रन व 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।