पूर्णिया। गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग (हेमन ट्रॉफी) में आज रेस्ट ऑफ सीमांचल बनाम पटना डीसीए के बीच तीसरे और अंतिम दिन का खेल हुआ और बिना परिणाम के यह मैच खत्म हो गया।
पटना के दोनों बल्लेबाज पीयूष कुमार सिंह और आशीष ने सुबह 56/1 से खेल को आगे बढ़ाना शुरू किया और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी होने के उपरांत 104 रन पर पटना को दूसरा झटका पीयूष कुमार सिंह (51 रन,7 चौका) के रूप में लगा। आउट होने से पहले पीयूष ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। पीयूष को वाचस्पति ने करण भारद्वाज के हाथों कैच करवाया पटना को तीसरा झटका 119 रन पर कप्तान आकाश राज (8 रन, 2 चौका) के रूप में लगा जिसे आकिब रजा ने पगबाधा आउट किया। तीसरे विकेट के रूप में आशीष (52 रन,7 चौका) का गिरा जो अपना अर्धशतक पूरा किया ही था की 121 रन के पटना के स्कोर पर अपना विकेट जीसू कुरैशी को दे बैठे, कुरैशी ने उन्हें पगबाधा आउट किया। 151 के स्कोर पर पांचवां विकेट रोहित राज के रूप में गिरा,जिसे जीशू कुरैशी ने धीरज कुमार सिंह के हाथों कैच करवाया। लंच तक पटना का स्कोर160/5 था।
लंच के बाद यशस्वी शुक्ला और शशीम राठौड़ ने पटना को हार के मुंह से निकाल कर मैच को ड्रॉ करवाया। यशस्वी शुक्ला 62 रन पर और शशीम राठौर 74 रन पर नाबाद रहे।
प्लेयर ऑफ द मैच रेस्ट ऑफ सीमांचल के शिशिर साकेत(183 रन) को चुना गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल सुभित कुमार सिंह,समस्तीपुर एवं मो शाहिद अख्तर,बेगूसराय जबकि आब्जर्वर की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती रहे। डिजीटल स्कोरर अविनाश शुक्ला जबकि मैनुअल स्कोरर रत्नेश नंदन थें।
पीच क्यूरेटर देवी शंकर थे और ब्राडकास्टर पार्टनर सुशांत ब्लास्टर थें।
*इस अवसर पर बीसीए के टूर एंड फिक्सर कमिटी के चैयरमेन राजेश बैठा, बीसीए महिला टूर्नामेंट डेवलपमेंट की सदस्य पंकज कुमारी,पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, पीडीसीए उपाध्यक्ष डा पी.के.सिंह,संयुक्त सचिव विजय कुमार,कोषाध्यक्ष मंजीत राज,शशांक शेखर”गुड्डू”,सुधांशु शेखर”पिंटू”,अभिषेक ठाकुर,निशांत सहाय,चित्रांश विजय, रोहित,सौरव,अयान असर और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।





