पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के अंतर्गत बेगूसराय बनाम रेस्ट ऑफ मगध जोन का मुकाबला बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी पहली पारी में 98.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 327 रन बनाये। पहली पारी में कुमार श्रेय ने 146 रन की शानदार पारी खेली थी।
बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में दानिश आलम (67 रन) और रोहन कुमार सिंह (57 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 81.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाये।
रेस्ट ऑफ मगध जोन ने अपनी दूसरी पारी में 43.4 ओवर में दीपक कुमार के 111 रन और हिमांशु के 74 रन की मदद से पांच विकेट पर 235 रन बना कर पारी घोषित कर दी। दीशांत मिश्रा ने 40 रन बनाये।
बेगूसराय को 299 रनों का लक्ष्य जीत के लिए मिला। इसके जवाब में बेगूसराय ने तीसरे व अंतिम दिन का खेल खत्म होने तक 37 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बना लिये। आदित्य सोनी ने नाबाद 100 रन बनाये। मुरारी कुमार ने 59 रन की पारी खेली। निशीत ने 34 रन बनाये।