पूर्णिया। गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान में बीसीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट सुपर लीग (हेमन ट्रॉफी) में आज रेस्ट आफ सीमांचल बनाम कैमूर डीसीए के बीच अंतिम दिन का खेल हुआ।आज अलीजान आलम (नाबाद 36) और प्रिंस कुमार (नाबाद 26) ने पारी को आगे बढ़ाया। आगे खेलते हुए अली जान आलम आकिब रजा की गेंद पर राजा बाबू के हाथों कैच आउट होने से पहले अपना अर्धशतक 7 चौके और 1 छक्के की सहायता से 50 के योग पर आउट हुए। जब टीम की रन संख्या 81 थी। उसी स्कोर पर अगले बल्लेबाज वसीम अली को आकिब रजा ने वाचस्पति के हाथों बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। बचे रनों को भानुप्रताप और प्रिंस कुमार ने बिना किसी और क्षति के निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाया। प्रिंस कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चार चौकों और दो छक्के की सहायता से 37 गेंदों पर 45 नाबाद रनों का योगदान दिया। कैमूर डीसीए ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
विकास कुमार पटेल ने प्रथम पाली में 11.2 ओवर में 14रन खर्च कर 3 महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की। निर्णायक के द्वारा इस मैच के मैन ऑफ द मैच कैमूर टीम के कप्तान विकास कुमार पटेल को घोषित किया गया।मैन ऑफ द मैच पुरस्कार युवा रालोजद नेता कुणाल कुमार के हाथों से प्रदान किया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में बीसीए पैनल सुमित सिंह एवं वेदप्रकाश रहे जबकि आब्जर्वर की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती रहे। डिजीटल स्कोरर अविनाश शुक्ला जबकि मैनुअल स्कोरर रत्नेश नंदन थे। पिच क्यूरेटर देवी शंकर थे और ब्राडकास्टर पार्टनर सुशांत ब्लास्टर थे।
इस अवसर पर बीसीए के टूर एंड फिक्सर कमिटी के चैयरमेन राजेश बैठा, बीसीए महिला टूर्नामेंट डेवलपमेंट की सदस्य पंकज कुमारी,पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, पीडीसीए उपाध्यक्ष डा पी.के.सिंह, संयुक्त सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, अभिषेक ठाकुर, रोहित,सौरव,अयान असर और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित थे।अब अगला मुकाबला पटना डीसीए बनाम रेस्ट आफ सीमांचल के बीच चार अप्रैल से खेला जाएगा।