पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता व पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट संजीव कुमार मिश्र ने गाय, गीता और गायत्री के महत्व को घर-घर तह पहुंचाने का संकल्प के तहत गुरुवार को कंकड़बाग, पटना स्थित बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवं अकुप्रेशनलथेरापी के प्राचार्य डॉ (प्रो.) किशोर कुमार को श्रीमद्भागवत गीता सप्रेम भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने डॉ (प्रो.) श्री किशोर से राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों के मैच के दौरान विभिन्न तरीके से चोटिल होने के बाद सरलता से स्वस्थ होने के कई बिंदुओं पर चर्चा की। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2016 में फिजियोथेरपी के क्षेत्र विशेष योगदान के लिए सम्मान प्राप्त कर चुके डॉ (प्रो) किशोर कुमार के तकनीकी कार्यशाला में भाग लेने के लिए निवेदन भी किया। साथ ही ऑल इंडिया अकुप्रेशनल थेरापिस्ट एसोसिएशन द्वारा पिछले महीने जयपुर में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में फिजियोथेरापी व अकुप्रेशनल थेरापी के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्राप्त सम्मान पर चर्चा करते हुए बधाई दी।
श्री मिश्र ने प्राचार्य महोदय को बीसीए से जुड़े खिलाड़ियों को सदैव स्वस्थ रहने के उपाय से संबंधित भविष्य में आयोजित होने वाले तकनीकी कार्यशाला में भाग लेने हेतू आग्रह भी किया जिसे डॉ किशोर कुमार ने सहर्ष स्वीकार किया।


