पटना, 2 जून। टीम डी ने अपने सारे मुकाबले जीत कर महिला सीनियर एवं अंडर-23 टी20 ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में प्रवेश किया। पूल ए में 12 अंक के साथ टीम डी टॉप पर रही जबकि 8 अंक के साथ टीम सी दूसरे नंबर पर रही। 4 अंक के साथ टीम तीसरे जबकि बिना खाता खोले टीम ए निचली पायदान पर रहा।
पूल ए के अंतर्गत सोमवार को खेले गए पहले मैच में टीम डी ने टीम बी को 17 रन से जबकि टीम सी ने टीम ए को 6 विकेट से हराया। मंगलवार से पूल बी के मुकाबले शुरू होंगे।
पहला मुकाबला टीम बी बनाम टीम डी
इस मैच में टीम डी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाए। प्रीति कुमारी ने 11, निक्की कुमारी 47 गेंद में 9 चौका लगाकर 62 रन, सोनी कुमारी 11 और अंकिता यादव ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। टीम बी की ओर से दिव्या भारती 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट, पूजा कुमारी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट और रश्मि ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट विकेट चटकाये।
जवाब में टीम बी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाया। कप्तान यशिता सिंह ने 47 गेंद में 5 चौका की मदद से 49, भाब्या ने 15, ख़ुशी सिंह ने 19, निधि कुमारी ने 11 और राजलक्ष्मी ने 16 बनाया। टीम डी की ओर से कोमल कुमारी ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट और ऋषिका किंजल ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
टीम डी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन, प्रीति कुमारी 11, निक्की कुमारी 62, सोनी कुमारी 11, अंकिता यादव नाबाद 24, अतिरिक्त 19,दिव्या भारती 1/19, पूजा कुमारी 3/17, रेशमी 1/20
टीम बी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन, याशिता सिंह 49, भाव्या 15, खुशी सिंह 19, निधि कुमारी 11, राजलक्ष्मी 16, कोमल कुमारी 1/21, रिषिका किंजल 2/27
दूसरा मुकाबला: टीम ए. बनाम टीम सी.
टॉस जीतकर टीम ए ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। ममता ने 33, सिमरन ने 36 और अंशु अपूर्वा ने 16 रनों की पारी खेली।
टीम सी की ओर से शिल्पी कुमारी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, आर्या सेठ ने 4 ओवर में 17 रन एक विकेट, भाग्यश्री ने 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट और अनम सहाय ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट चटकाये।
टीम सी ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाया। प्रगति प्रसाद ने 59 गेंद में आठ चौका लगाकर 71 रन, दीपा कुमारी ने 21 और ममता कुमारी ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली।
टीम ए की ओर से कप्तान सृष्टि सिंह 2 ओवर में 7 रन देकर एक विकेट और आंचल कुमारी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर टीम ए : 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन, ममता 33, सिमरन 36, अंशु अपूर्वा 16, अतिरिक्त 35, शिल्पी कुमारी 3/19, आर्या सेठ 1/17, भाग्य श्री 1/27, अनम सहाय 1/25
टीम सी : 18 ओवर में चार विकेट पर 136 रन, प्रगति प्रसाद 71, दीपा कुमारी 21, ममता कुमारी नाबाद 24, अतिरिक्त 17, सृष्टि सिंह 1/7, आंचल कुमारी 3/33

