पूर्णिया, 24 अप्रैल। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में चल रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन एफ के मुकाबले में मधेपुरा ने सुपौल को 19 रन से पराजित किया। मधेपुरा के हेमंत सिंह को समाजसेवी कुणाल चौधरी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
24 अप्रैल यानी बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीत कर मधेपुरा के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मधेपुरा ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 264 रन बनाये। हेमंत सिंह ने नाबाद 100 रन, शमशेर आलम ने 55 रन, अशनीत राज ने 27 रन का योगदान दिया।
Patna District Senior Division Cricket League में सिटी स्टूडेंट क्लब जीता
सुपौल की तरफ से वीरेंद्र सिंह ने 09 ओवर में 54 रन देकर 04 विकेट, मोहित कुमार ने 07 ओवर में 46 रन देकर 02 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम 50 ओवर में 09 विकेट खो कर 245 रन ही बना सकी। सुपौल की तरफ से बल्लेबाजी जयवर्धन ने 50 रन, साहिल आनंद ने 35 रन एवं वीरेंद्र कुमार सिंह ने 39 रनों का योगदान दिया।
मधेपुरा की तरफ से गेंदबाजी आयन कमर ने 08 ओवर में 27 रन देकर 03 विकेट एवं अहसान अंसारी ने 10 ओवर में 46 रन 03 विकेट लिए।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं अभय कुमार (भागलपुर), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे।
इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, अभिषेक ठाकुर,रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा मौजूद थे।
27 अप्रैल का मुकाबला : मधेपुरा बनाम पूर्णिया।
इसे भी पढ़ें
BCA Senior Men’s Cricket Tournament : बेगूसराय के अतुल प्रकाश का शतक, बांका हारा

