सोनपुर, 30 अप्रैल। स्थानीय रेलवे स्टेडियम में बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल ई के मुकाबले में खगड़िया ने मधुबनी को 75 रन से हराया।
टॉस खगड़िया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 287 रन बनाये। खगड़िया की ओर से राहुल कुमार 71, गोलू कुमार ने 51 रन की पारी खेली। मधुबनी की ओर से अमरेंद्र कुमार राय ने 51 रन देकर 4 और अरुण कुमार ने 54 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में मधुबनी की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन ही बना सकी। मधुबनी की ओर से सरोज कुमार यादव ने 60, आयुष आनंद ने 63 रन की पारी खेली। खगड़िया की ओर से साजन कुमार ने 2 और कुणाल कुमार ने भी दो विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
खगड़िया : 50 ओवर में नौ विकेट पर 287 रन, राहुल कुमार 71, विश्वजीत गोपाला 32, हर्षित आनंद 31, विश्वप्रिय 13, गोलू कुमार 51, कुणाल 17, आदित्य खुशी नाबाद 31, अतिरिक्त 23, विकास कुमार झा 2/35, अरुण कुमार 3/54, अमरेंद्र कुमार राय 4/51
मधुबनी : 50 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन, शिवम गुप्ता 32, सरोज कुमार यादव 60, आयुष आनंद 63, सिद्धार्थ सिंह नाबाद 31, अमन कुमार झा नाबाद 13,अमन कुमार 1/27, साजन कुमार 2/49, आर्यन देव 1/31, कुणाल कुमार 2/37, सुमित कुमार 1/24