मुजफ्फरपुर, 27 अप्रैल। बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत स्थानीय एनआईसीए कपरपुरा के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले में पूर्वी चंपारण ने सीतामढ़ी पर 6 रन की रोमांचक जीत दर्ज की।
पूर्वी चंपारण की ओर से युसुफ नदीम ने नाबाद 118 और सकीबुल गणि ने 111 रन की शतकीय पारी खेली।
सीतामढ़ी के बल्लेबाजी पीछे नहीं रहे। सीतामढ़ी की ओर से सुंदरम कुमार (60 रन) और विपुल कृष्णा (64 रन) के अर्धशतक जमाये। अनिकेत ने 47 और साहेब अली ने 18 गेंद में 34 रन की नाबाद पारी खेली।

इस मैच में टॉस पूर्वी चंपारण ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 296 रन बनाये। जवाब में सीतामढ़ी की टीम 49.3 ओवर में 290 रन पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर
पूर्वी चंपारण : 50 ओवर में पांच विकेट पर 296 रन, वरुण कुमार 19, यूसुफ नदीम नाबाद 118 रन,सकीबुल गणि 111, शिवम कुमार सिंह नाबाद 26, अतिरिक्त 11, प्रियांशु कुमार 1/34, मृत्युंजय कुमार 2/49
सीतामढ़ी : 49.3 ओवर में 290 रन पर ऑल आउट प्रफुल्ल कुमार 10, सुंदरम कुमार 60, आदित्य राज 11, मृत्युंजय कुमार 19,विपुल कृष्णा 64, अनिकेत कुमार 47, साहेब अली नाबाद 34, आदित्य भारद्वाज 15, अतिरिक्त 10,आशुतोष कुमार 1/71, राजेश कुमार साहनी 3/52, सकीबुल गणि 3/64, गोपी किशन 1/46, मणिकांत 1/46, वरुण कुमार 1/2