बिहारशरीफ, 26 अप्रैल। बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन डी के अंतर्गत अरवल और गया के बीच खेले गए मैच में रनों की बरसात हुई।
पहले अरवल की ओर से अंकुश राज (176 रन, 70 गेंद, 22 चौका, 11 छक्का) ने शतक जमाया। दीपेश कुमार गुप्ता ने 69 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 62 रन की पारी खेली और अरवल का स्कोर हुआ 9 विकेट पर 389 रन।
इसके बाद बारी थी गया के बैटरों की। गया की ओर से रंजन राज ने नाबाद 108 रन की पारी खेली। मंगल महरौर ने 55, गौतम कुमार ने 96, नरेंद्र प्रसाद ने नाबाद 54 बनाये। सैयद मोहम्मद सैफुल्लाह ने 48 रन बनाये और गया ने 32.3 ओवर में 3 विकेट पर 390 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

गया की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि अरवल को अब भी जीत का इंतजार है। अरवल ने भी चार मैच खेले हैं।
गया के रंजन राज को मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, पूर्व सचिव सय्यद मोहम्मद जावेद इक़बाल, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, क्षितिज, गौतम इत्यादि मौजूद रहे।

संक्षिप्त स्कोर
अरवल : 50 ओवर में नौ विकेट पर 389, प्रशांत कुमार चौधरी 12, अंकुश राज 176, दीपेश कुमार गुप्ता 62, राहुल कुमार 25, विवेक कुमार 21, रोहित कुमार 14, शांतनु चंद्रा नाबाद 23, हैप्पी कुमार 18, अतिरिक्त 31, निक्कु सिंह 4/69,प्रियरंजन गुंजन 2/76, प्रवीण प्रकाश 1/49, रोहित त्रिपाठी 1/36, शिवम किशोर 1/19
गया : 32.3 ओवर में 3 विकेट पर 390 रन, मंगल महरौर 55, गौतम कुमार 96, सैयद मोहम्मद सैफुल्लाह 48, रंजन राज नाबाद 108, नरेंद्र प्रसाद नाबाद 54, हैप्पी कुमार 1/65, मनमोहन कुमार 2/131