पूर्णिया, 19 जून। पूर्णिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की और गया के खिलाफ बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट सुपर लीग मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। पहली पारी में बढ़त के आधार पर गया को तीन अंक जबकि पूर्णिया को 1 अंक मिला।
पूर्णिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाये जबकि दूसरी पारी में उसका स्कोर 8 विकेट पर 375 रन रहा। गया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 459 रन बनाये।
स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले गए इस तीन दिवसीय मुकाबले के अंतिम दिन पूर्णिया ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत दूसरे दिन के 1 विकेट पर 110 रन से आगे शुरू किया। सलामी बैटर शिशिर साकेत और अभिषेक बाबू ने खुंटा गाड़ कर सुझबूझ पारी खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 133 रन की साझेदारी हुई। तीसरे दिन पहला झटका अभिषेक कुमार बाबू का लगा। अर्धशतकीय पारी खेल चुके अभिषेक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे पर अविनाश राज ने निक्कू सिंह के हाथों कैच करवा कर इस जोड़ी को तोड़ दिया।
अभिषेक कुमार बाबू ने 105 गेंद में 9 चौका की मदद से 68 रन बनाये। अभिषेक की जगह आये आकिब रेजा 3 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद शिशिर को रितिक का साथ मिला। उसके बाद भास्कर दूबे ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और इस तरह खेल खत्म होने तक पूर्णिया ने 123 ओवर में 8 विकेट पर 375 रन बनाये।
पूर्णिया की ओर से शिशिर साकेत ने 159 गेंद में 13 चौका व 5 चौका की मदद से 120, रितिक ने 124 गेंद में 6 चौका व 3 छक्का की मदद से 59, भास्कर दूबे ने 125 गेंद में 7 चौका की मदद से नाबाद 62 रन बनाये। नितिन साह ने 12,रवि रंजन ने 16 रन बनाये।
गया की ओर से निक्कू सिंह और अविनाश राज ने 3-3, प्रियरंजन गुंजन और रोहित त्रिपाठी ने 1-1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पूर्णिया पहली पारी : 46 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट
गया पहली पारी : 98.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 459 रन
पूर्णिया दूसरी पारी : 123 ओवर में 8 विकेट पर 375 रन, शिशिर साकेत 120 रन, अभिषेक बाबू 68, रितिक कुमार 59, नितिन साह 12, रवि रंजन 16, भास्कर दूबे 62, अतिरिक्त 21, निक्कू सिंह 3/92, प्रियरंजन गुंजन 1/35, अविनाश राज 3/111, रोहित त्रिपाठी 1/56