पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में होने वाले हेमन ट्रॉफी सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट की रुपरेखा सामने आ गई है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। यह आयोजन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार के द्वारा कराया जा रहा है।
मिल रही जानकारी के अनुसार बीसीए सचिव द्वारा कराया जाने वाला हेमन ट्रॉफी सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट इंटर जोनल स्तर पर होगा। सेलेक्शन ट्रायल के द्वारा कुल 8 टीमों का गठन किया जायेगा। 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जायेगा। मिल रही जानकारी के अनुसार मैच दो वेन्यू गया और वैशाली में आयोजित किया जायेगा।
बीसीए सचिव गुट से मिली जानकारी के अनुसार टीमों के गठन के लिए पटना में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा। ट्रायल चार अप्रैल से आयोजित होने की संभावना है। इसके आधार पर ही टीमों का गठन किया जायेगा। खबर है कि एक-दो दिनों के अंदर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी। इसी फॉरमेट में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। और उसके बाद महिला वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे।