पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को उनके 48 वें जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि हमारा सौभाग्य है कि बीसीसीआई की कमान एक सफल कप्तान और निजी जीवन में बेहतर इंसान के हाथ में है। बीसीए सचिव का कहना है कि दादा शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं और जिस तरह से भारत को बुरे दौर से अपनी कप्तानी में कई सफलताएं हासिल कराई है। उसी तरह बीसीसीआई की कमान भी संभाल रहे हैं।
बीसीए सचिव का कहना है है कि बिहार में प्रतिभाओं कि कमी नहीं है मान्यता मिलने के बाद से खिलाड़ियों कि तादाद बढ़ी है सभी बिहारी खिलाड़ी वापस अपने राज्य में लौटे हैं। इस सत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका भी मिला है। आगे भी बिहार के खिलाड़ी करेंगे पूरी दुनिया में नाम यही प्रयास है अगले सत्र में जिसके लिए कई सारे प्लान बन रहे हैं। जिससे बिहार के कोने-कोने से काबिल खिलाड़ियों को निकाला जाएगा।