पटना। बीसीसीआई द्वारा आगामी 4 नवंबर से आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तैयारियों में इन दिनों बिहार क्रिकेट संघ जुटी हुई है।
जिसे लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम गठन में पारदर्शिता लाने को लेकर बिहार क्रिकेट संघ के क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह और टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह की जोड़ी इस कदर प्रयत्नशील है कि ना कोई दिन देख रहे हैं और ना हीं रात, ना कोई पर्व और ना हीं कोई खास त्यौहार व अपना परिवार।
आज हर कोई दुर्गा पूजा का उत्सव अपने समस्त परिवार के साथ मना रहे होंगे। लेकिन आज के दिन भी बीसीए के ये दोनों योद्धा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम चयन को लेकर मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित होने वाली ट्रायल मैच की तैयारियों में लगे हुए हैं। मोइनुल हक स्टेडियम का निरीक्षण करने के पश्चात टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने कहा है कि जिस प्रकार से कोई छोटा सा पौधा भी बिना जड़ मजबूत हुए एक विशाल वृक्ष का रूप धारण नहीं कर सकता। ठीक उसी प्रकार बिहार क्रिकेट संघ भी बिना एक-एक कर्मचारी व पदाधिकारी के सहयोग के बिना शिखर पर नहीं पहुंच सकता। आज हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि बिहार क्रिकेट संघ में आज ऐसे पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं जिनके सहयोग से बिहार क्रिकेट संघ को शिखर पर पहुंचाया जा सकता है जिसके लिए हम सभी निरंतर प्रयत्नशील भी हैं। मैं विशेषकर बिहार क्रिकेट संघ से जुड़े पिच क्यूरेटर देवीशंकर सहित समस्त ग्राउंडमैन के जज्बे को सलाम करते हुए उनके अंदर के इस क्रिकेट प्रेम को सैल्यूट करता हूं कि इस दुर्गा पूजा के अवसर पर भी अपना घर परिवार छोड़कर बीसीए के कार्य में जुटे हुए हैं। जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
मोइनुल हक स्टेडियम का आज निरीक्षण करने पहुंचे बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह, क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, बीसीए गवर्निंग काउंसिल के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी के साथ संतोष झा मौजूद थें।