Tuesday, March 11, 2025
Home बिहारक्रिकेट बीसीए ने U-15 Women’s & U-16 Men’s के खिलाडियो के TW-3 TEST के लिए जारी की डेट्स & लिस्ट

बीसीए ने U-15 Women’s & U-16 Men’s के खिलाडियो के TW-3 TEST के लिए जारी की डेट्स & लिस्ट

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 27 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के द्वारा श्यामल सिन्हा U-16 (बालक वर्ग) घरेलू लीग मैच जोन वाइज कराया गया था। इस घरेलू लीग मैच में कुछ जोन का लीग मैच मौसम की प्रतिकूल रहने के कारण पूर्ण नहीं हो पाया था। जूनियर क्रिकेट कमिटी के निर्णय के अनुसार पूर्ण हो चुके जोन के खिलाड़ियों का चयन उक्त लीग मैच के आधार पर तथा जिस जोन का मैच पूर्ण नहीं हो पाया था उक्त जोन के जिला संघों से अनुशंसित खिलाड़ियों एवं बिहार के सभी जिला संघों से U-15 (बालिका वर्ग) की टीम चयन हेतु जिलो से अनुशंसित खिलाड़ियों का TW-3 TEST कराया जाना है। जिन प्लेयर्स का लास्ट इयर बोन टेस्ट हो चूका है उनका इस वर्ष बोन टेस्ट नहीं होना है।
सभी खिलाड़ियों को विभिन्न कागजातों के साथ TW-3 TEST स्थल पर निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

“Saksham Imaging and Diagnostic Center”
(ISO 9001:2015 Certified, AERB Certified)
182B, Srikrishnapuri, Behind Harilal Sweets & 9 to 9 Departmental Store, Zee Purwaiya Lane,
Patna -800001 (Bihar) Mobile – 7858831889, 9576019136

दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को बिहार के सभी जिलो के द्वारा अनुशंसित बालिका U-15 के प्लेयर्स का बोन टेस्ट 10:00 बजे से
दिनांक 28 अक्टूबर 2023 से U-16 के प्लेयर्स का बोन टेस्ट 12:00 बजे से होगा।
28 अक्टूबर को इन जिलों के प्लेयरों का होगा बोन टेस्ट
पटना,वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, अरवल, जहानाबाद, गया, भोजपुर, नालंदा,नवादा, समस्तीपुर

29 अक्टूबर को इन जिलों के प्लेयरों का बोन टेस्ट 09:00 बजे से होगा
बक्सर, सीवान, गोपालगंज,पूर्वी चंपारण,पश्चमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी,बेगूसराय, खगड़िया, औरंगाबाद,कैमूर, रोहतास, लखीसराय,शेखपुरा, कटिहार,पूर्णिया,किशनगंज,सहरसा,सुपौल,अररिया,मुंगेर,जमुई,बांका,भागलपुर,मधेपुरा

यह कागजात लेकर प्लेयरों को लेकर आना होगा। जाँच के लिए बीसीए के अतुल कुमार सिंह (मोबाइल नंबर 8789807983) को रिपोर्ट, सक्षम डायग्नोस्टिक सेंटर पर करना होगा।
आधार कार्ड / पासपोर्ट (दोनों कागजात 01-09-2022 से पहले का निर्गत होना चाहिए।)
पासपोर्ट साइज़ फोटो – 2 Nos.
डिजिटल मूल जन्म प्रमाणपत्र – QR कोड वाला
गत तीन वर्षो का स्कूल का अंक प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो
बोनाफाईड सर्टिफिकेट / स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (स्कूल के लैटर हेड पर प्रिंसिपल के द्वारा मोहर एवं हस्ताक्षरित होना चाहिए।)
विशेष जानकारी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अजीत कुमार चन्दन (मोबाइल नंबर-9247924151) पर संपन्न कर सकते हैं।

जूनियर क्रिकेट कमिटी के द्वारा चयनित प्लेयर्स की जिलावार सूची तथा जिलों के द्वारा अनुशंसित प्लेयर्स की सूची यह है। यह सूची बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाली गई है।
अंडर-16 बालक
क्रमांक नाम जिला टिप्पणियाँ
1 मो इरफ़ान आलम अरवल डीसीए
2 रोहित कुमार अरवल डीसीए
3 हर्ष वर्धन अरवल डीसीए
4 विशाल कुमार औरंगाबाद डीसीए
5 सौरव कुमार औरंगाबाद डीसीए
6 मंजीश वर्मा औरंगाबाद डीसीए
7जयंत गौतमबेगूसराय डीसीए
8 पृथ्वी राज बेगुसराय डीसीए
9 हर्ष कुमार बेगुसराय डीसीए
10 पुष्पम राज बेगुसराय डीसीए
11मनीष पासवानबेगूसराय डीसीए
12 हर्ष वीर बेगुसराय डीसीए
13 अक्षत गुप्ता भोजपुर डीसीए
14 साहिल कुमार भोजपुर डीसीए
15आदित्य प्रकाश भोजपुर डीसीए
16 मोहित कुमार भोजपुर डीसीए
17 अर्जुन सिंह भोजपुर डीसीए
18 रवि कुमार बक्सर डीसीए
19 अक्षय कुमार मिश्रा BUXAR DCA
20 मणिकांत पूर्वी चंपारण
21 तुषार कुमार पूर्वी चंपारण
22 दीपक कुमार गया डीसीए
23 यशस्वी रे गया डीसीए
24 अभिषेक गया डीसीए
25 रिंकल तिवारी गोपालगंज डीसीए
26 उज्वल पांडे गोपालगंज डीसीए
27 आयुष नंदन जहानाबाद डीसीए
28 कुमार शान जहानाबाद डीसीए
29 सोनू यादव जहानाबाद डीसीए
30 राज कमल जहानाबाद डीसीए
31 सूर्यांश तिवारी कैमूर डीसीए
32 आसिफ अहमद कैमूर डीसीए
33आदित्य सिन्हा मुजफ्फरपुर डीसीए
34आदित्य कुमार मुजफ्फरपुर डीसीए
35 ऋषांक सिंह मुजफ्फरपुर डीसीए
36 आर्यन मुजफ्फरपुर डीसीए
37 उत्कर्ष उदयम मुजफ्फरपुर डीसीए
38 विराज आर्य नालन्दा डीसीए
39 अरुणेश वर्मा नालन्दा डीसीए
40 विनीत कुमार नालन्दा डीसीए
41 सचिन कुमार नालन्दा डीसीए
42 हर्ष कुमार नवादा डीसीए
43 अमरीश कुमार नवादा डीसीए
44 अतुल प्रकाश नवादा डीसीए
45 अमन कुमार नवादा डीसीए
46 राज पांडे नवादा डीसीए
47 सौरव मेहता नवादा डीसीए
48 उज्जवल कुमार नवादा डीसीए
49 रोनित कुमार पटना डीसीए
50 सूर्य प्रकाश पटना डीसीए
51 कार्तिक पांडे पटना डीसीए
52 शुभम् दुबे पटना डीसीए
53 सन्नी कुमार पटना डीसीए
54 नित्यंत सिंह पटना डीसीए
55हिमांशु सिंह रोहतास डीसीए
56 वीरू कुमार गुप्ता रोहतास डीसीए
57 राज किशोर कुमार रोहतास डीसीए
58हिमांशु सिंह रोहतास डीसीए
59 फैज़ अली रोहतास डीसीए
60 सौमेन्द्र नाथ रोहतास डीसीए
61बासित अंसारी,सहरसा डीसीए
62 दानिश खान सहरसा डीसीए
63 अनिकेत कुमार गुप्ता सहरसा डीसीए
64 मो हमजा अफरोज, सहरसा डीसीए
65 वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर डीसीए
66आदित्य राजसमस्तीपुर डीसीए
67 मनीष कुमार समस्तीपुर डीसीए
68 नीतीश कुमार समस्तीपुर डीसीए
69 अमन कुमार सारण डीसीए
70 रेहान आलम सारण डीसीए
71 युवराज सारण डीसीए
72 पंकज कुमार शेखपुरा डीसीए
73 सुधांशु शेखर शेखपुरा डीसीए
74 विशाल कुमार (बल्लेबाज) सीवान डीसीए
75 अनीश कुमार शर्मा सीवान डीसीए
76 रिज्जू खान सीवान डीसीए
77 असद खान सीवान डीसीए
78 अमन कुमार सीवान डीसीए
79 उद्देश्य राज सीवान डीसीए
80 आर्यन विश्वजीत वैशाली डीसीए
81 यश आदित्य वैशाली डीसीए
82 गोपाल कुमार वैशाली डीसीए
83 अंकित कुमार वैशाली डीसीए
84 प्रिंस राज वैशाली डीसीए
85 आयुष पटेल पश्चिमी चंपारण
86 दिलीप कुमार पश्चिमी चंपारण
87 अमन राज अररिया डीसीए
88 आदर्श सिन्हा अररिया डीसीए
TW-3 परीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं.इस वर्ष के लिए पात्र हैं पिछले वर्ष के परीक्षण के अनुसार.
89 गौरव कुमार अररिया डीसीए
90 अक्षय क्र. बिस्वास अररिया डीसीए
91 सागर शेखर बांका डीसीए
92 आशीष कुमार भागलपुर डीसीए
93 मो. सयाद अली भागलपुर डीसीए
94 रोहित कुमार भागलपुर डीसीए
95 दिव्यांशु भागलपुर डीसीए
96 अंकित राज दरभंगा डीसीए
97 हरशिर नेजाम दरभंगा डीसीए
98 अनिकेत राज दरभंगा डीसीए
99 शुन्दरम कुणाल दरभंगा डीसीए
100 निशु निश्कर्ष यादव जमुई डीसीए
101 जशीम अंसारी जमुई डीसीए
102 रवि किशन कुमार जमुई डीसीए
103 आयुष राज जमुई डीसीए
104 बासिल हफीज किशनगंज डीसीए
105 अहं प्रथम किशनगंज डीसीए
106 अंकित कुमार सोरेन किशनगंज डीसीए
107 किशन कुमार किशनगंज डीसीए
108 अंकित राज लक्षीसराय डीसीए
109 निलेश कुमार लक्षीसराय डीसीए
110 आर्यन राज लक्षीसराय डीसीए
111आदित्य कुमार राय लक्षीसराय डीसीए
112 गणेश चौहान लक्षीसराय डीसीए
113 अभिषेक कुमार लक्षीसराय डीसीए
114 रेयांश राहुल मधेपुरा डीसीए
115 अंकित कुमार मधेपुरा डीसीए
116 ओंकार कुमार मधेपुरा डीसीए
117 आरा राज मधेपुरा डीसीए
118 प्रियांशु कुमार मिश्रा मधुबनी डीसीए
119 विख्यात झा मधुबनी डीसीए
120 पिंटू कुमार पासवान मधुबनी डीसीए
121 मो. फिस्दौस आलम मधुबनी डीसीए
122 निहाल कुमार मुंगेर डीसीए
123 श्वेताघ ठाकुर मुंगेर डीसीए
124 अनमोल विश्वाश मुंगेर डीसीए
125 दिव्यांशु कुमार मुंगेर डीसीए
126 दारेन रजा पूर्णिया डीसीए
127 युराज पूर्णिया डीसीए
128 मौसम शर्मा पूर्णिया डीसीए
129 मो कैफ पूर्णिया डीसीए
130 वेरेण्यम पांडे शिवहर डीसीए
131 आदर्श कुमार शिवहर डीसीए
132 सार्थक सिंह शिवहर डीसीए
133 प्रांकुर कृष्णा शिवहर डीसीए
134 शिवानंद गिरी सीतामढी डीसीए
135 आलोक कुमार सिंह सीतामढी डीसीए
136 वैभव मिश्रा सीतामढी डीसीए
137 अफजल आलम सीतामढी डीसीए
138 अनमोल कुमार सुपौल डीसीए
139 अफजाल हुसैन सुपौल डीसीए
140 जयवर्धने सुपौल डीसीए
141 राज नंदन पोद्दार सुपौल डीसीए
अंडर-15 बालिका
1 सना कुमारी अरवल डीसीए
2 अनुष्का राज अरवल डीसीए
3 दीपा कुमारी औरंगाबाद डीसीए
4 सना कुमारी भागलपुर डीसीए
5 नयनशी प्रिया भागलपुर डीसीए
6 कनक कुमारी भोजपुर डीसीए
7 सलोनी कुमारी भोजपुर डीसीए
8 अंजलि कुमारी भोजपुर डीसीए
9 कमलाक्षी कुमारी भोजपुर डीसीए
10 प्रिया कुमारी भोजपुर डीसीए
11 आंचल कुमारी भोजपुर डीसीए
12 साक्षी कुमारी भोजपुर डीसीए
13 अर्पिता कुमारी पूर्वी चंपारण डीसीए
14 प्रिया कुमारी पूर्वी चंपारण डीसीए
15 स्वीटी कुमारी पूर्वी चंपारण डीसीए
16 अक्षरा गुप्ता पूर्वी चंपारण डीसीए
17 पुष्पांजलि कुमारी पूर्वी चंपारण डीसीए
18 सलोनी कुमारी गया डीसीए
19 रिया सिंह गया डीसीए
20 अनिशा सिन्हा गया डीसीए
21 नैंसी सिन्हा गया डीसीए
22 अदिति रॉय गया डीसीए
23 मिताली राज गया डीसीए
24 अर्चना कुमारी जहानाबाद डीसीए
25 हर्षिता मिश्रा जहानाबाद डीसीए
26 श्रेया रमेश लखीसराय डीसीए
27 कहसंशा प्रवीण मधेपुरा डीसीए
28 कंचन अजादी मधेपुरा डीसीए
29 रूना कुमारी मधेपुरा डीसीए
30 काजल कुमारी मधेपुरा डीसीए
31 अन्नू कुमारी मुजफ्फरपुर डीसीए
32 नंदिनी पंडित पटना डीसीए
33 साक्षी कुमारी पटना डीसीए
34 स्नेहा प्रकाश पटना डीसीए
35 साक्षी सिंह पटना डीसीए
36 प्राची सिंह पटना डीसीए
37 यशिका राज पटना डीसीए
38 अद्रिका कुमारी पटना डीसीए
39 सौम्या अँखुरी पटना डीसीए
40 संस्कृति रुखैयार पटना डीसीए
41 सुनीक्षा वाल्स पटना डीसीए
42 सृष्टि कमल पूर्णिया डीसीए
43 रिशु कुमारी रोहतास डीसीए
44 एकता राज रोहतास डीसीए
45 नंदनी कुमारी रोहतास डीसीए
46 संतोषी सहरसा डीसीए
47 कृतांजलि कुमारी सीतामढी डीसीए
48 मिल्ली सीतामढी डीसीए
49 रिया मिश्रा सीवान डीसीए
50 आकृति यादव सीवान डीसीए
51 जूली कुमारी सीवान डीसीए
52 अनन्या यादव सीवान डीसीए
53 समीक्षा कुमारी सीवान डीसीए
54 वर्षा उपाध्याय सीवान डीसीए
55 नित्या कुशवाहा सीवान डीसीए
56 सेजल सीवान डीसीए
57 रोशनी कुमारी सिंह सीवान डीसीए
58 कुमारी तापसी सीवान डीसीए
59 इशिता घोष वैशाली डीसीए

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights