पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सुपर लीग के मुकाबले 15 मार्च से शुरू होंगे। कुल 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। तीन वेन्यू वीरपुर, ग्रीन वैली और मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा।
ग्रुपों का बंटवारा
ग्रुप ए : भागलपुर जिला, बेगूसराय जिला, रेस्ट ऑफ मिथिला जोन, रेस्ट ऑफ मगध जोन।
ग्रुप बी : गया डीसीए, दरभंगा डीसीए, रेस्ट ऑफ अंगिका जोन, रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन।
ग्रुप सी : पटना डीसीए, कैमूर डीसीए, रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन, रेस्ट ऑफ सीमांचल जोन।
ग्रुप डी: कटिहार डीसीए, सीवान डीसीए, रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन, रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन।







