पटना, 8 सितंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने अपनी वीमेंस सेलेक्शन कमेटी की संस्तुति पर आगामी बीसीसीआई टूर्नामेंट 2024-2025 के लिए वीमेंस अंडर-23 और सीनियर के चयन सह अभ्यास शिविर के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। बीसीए की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार बीसीसीआई के ओडीएमएस नियम और विनियम सभी खिलाड़ियों पर लागू होता है। यह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। शिविर की तिथि और स्थान तथा खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।

आगामी बीसीसीआई टूर्नामेंट 2024-25 के लिए चयन सह अभ्यास शिविर के लिए अंडर-23 और सीनियर शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ी क्रम संख्या खिलाड़ी का नाम जिला
- अपूर्वा कुमारी पूर्णिया
- प्रीति कुमारी पूर्वी चंपारण
- निकिता कुमारी प्रो
- प्रगति सिंह सारण
- इशिका रंजन मुजफ्फरपुर
- विशालाक्षी खगड़िया
- हर्षिता भारद्वाज बेगूसराय
- याशिता सिंह पटना
- वैदेही यादव सीवान
- निक्की कुमारी गोपालगंज
- आंचल जमुई
- शिखा सिंह पटना
- अंकिता कुमारी पूर्वी चंपारण
- गुड़िया कुमारी समस्तीपुर
- ज्योति कुमारी पूर्णिया
- सना अली भागलपुर
- खुशबू कुमारी समस्तीपुर
- सलोनी कुमारी पटना
- रूपा कुमारी बांका
- ज्योति कुमारी जमुई
- कोमल कुमारी औरंगाबाद
- श्रुति गुप्ता सीवान
- भाव्या बेगूसराय
- शिखा भारती पटना
- मुस्कान कुमारी सीवान
- निक्की कुमारी वैशाली
- आर्या शेठ सीवान
- प्रीति कुमारी बक्सर
- तेजस्वी सिन्हा पटना
- पूजा कुमारी पटना
- ऋषिका किंजल पटना
- भाग्यश्री पूर्णिया
- पिंकी कुमारी पूर्वी चंपारण
- अर्चना कुमारी कटिहार
- निशा भारती मधुबनी
- डॉली कुमारी पटना
