आंकाशु राय (4 विकेट) और रिंकल तिवारी (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गोपालगंज ने पूर्वी चंपारण को 56 रन रन से हरा कर बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन में जीत का स्वाद चखा। गोपालगंज की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि पूर्वी चंपारण की चार मैचों में यह पहली हार थी।
वैशाली के बिदुपुर के बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पूर्वी चंपारण ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी।
गोपालगंज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में 10 विकेट पर 177 रन बनाया। प्रियांशु कुमार ने 79 गेंद में 7 चौका की मदद से 58, रितेश कुमार मिश्रा ने 25, कप्तान शुभम पांडे ने 10, अंकित यादव ने नाबाद 15, सुजय कुमार शर्मा ने 22 रन बनाया।
पूर्वी चंपारण की ओर से प्रिंस कुमार ने 3, करण कुमार ने 4, मनीकांत ने एक और सत्यम कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में पूर्वी चंपारण की टीम 32.2 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई। करण कुमार ने 30, आयुष राज ने 10, अनमोल कुमार ने 11, निखिल कुमार ने 18 और सत्यम कुमार ने 15 रन बनाया।
गोपालगंज की ओर से रिंकल तिवारी ने 4, आकांशु राय ने 4, शुभम पांडे ने एक और प्रवीण कुमार ने 1 विकेट चटकाये। आंकाशु राय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
गोपालगंज : 37.4 ओवर में 177 रन पर ऑल आउट प्रियांशु कुमार 58,रितेश मिश्रा 25,शुभम पांडेय 10, अंकित यादव नाबाद 15, सुजय शर्मा 22, अतिरिक्त 32, प्रिंस कुमार 3/25, करण कुमार 4/21, मणिकांत 1/27, सत्यम कुमार 2/22
पूर्वी चंपारण : 32.2 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट, करण कुमार 30, आयुष राज 10, अनमोल कुमार 11,निखिल कुमार 18, सत्यम कुमार 15, अतिरिक्त 19, रिंकल तिवारी 4/42,आकांशु राय 4/22,शुभम पांडेय 1/30, प्रवीण 1/0