21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

अमित कुमार द्वारा बुलाई गई एजीएम पर BCA के लोकपाल का बड़ा फैसला

पटना, 27 सितंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के माननीय लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) शैलेश कुमार सिन्हा ने बिहार क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार द्वारा बुलाए गए वार्षिक आम सभा की बैठक पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। आगामी 30 सितंबर,2024 को होने वाले इस वार्षिक आमसभा की बैठक पर रोक लगाने के लिए दरभंगा के प्रवीण कुमार ने बीसीए के माननीय लोकपाल के यहां अपील की थी जिसे लोकपाल द्वारा खारिज कर दिया गया है।

प्रवीण कुमार ने अपने आवेदन में कहा था कि अमित कुमार को सचिव के रूप में पूर्व लोकपाल नवल किशोर सिंह ने अपने आदेश में 30.5.2023 को सचिव पद से हटा दिया था जबकि माननीय लोकपाल ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को मानते हुए कहा कि उन्हें (नवल किशोर सिंह) को 4 फरवरी 2023 को ही विशेष आमसभा में ही लोकपाल पद से हटा दिया गया था क्योंकि उनका अपॉइंटमेंट गलत तरीके से कार्यकारिणी के मीटिंग में किया गया था जो नियम विरुद्ध है।

लोकपाल के इस फैसले से बिहार क्रिकेट जगत में जबर्दस्त हलचल है और इस बारिश के मौसम में पारा गरम हो चुका है। अब देखना होगा कि अमित कुमार द्वारा बुलाई गई वार्षिक आमसभा की बैठक को लेकर जिला संघों का क्या रूख रहता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights