सीतामढ़ी, 8 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल पटना और बेगूसराय के बीच खेला जायेगा। फाइनल मुकाबला 10 अप्रैल को खेला जायेगा।
पहले सेमीफाइनल में पटना ने मुजफ्फरपुर को 4 रन से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय ने कैमूर को 66 रन से हराया।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बेगूसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 171 रन बनाये। शिवम ने 42 रन, पुष्पम ने 32 रन और युवराज ने 28 रन बनाया। कैमूर की ओर से दीवान और अजयवीर ने 2-2, चिंटू और धनेश ने 1-1 चटकाये।
जबाब में कैमूर की टीम 30.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 105 रन ही बना पाई। राजू ने 31 रन, अजयवीर ने 19 रन और चिंटू ने 15 रन बनायेी। बेगूसराय की ओर से आयुष ने 4, हर्ष ने 3, सुधांशु ने 2 और अनिकेत ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के आयुष कुमार को दिया गया।
मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व तैयब हुसैन, स्कोरर रोहित व नीरज थे। सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ के सचिव ज्ञान प्रकाश ऊर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि मिथिला जोन का अंडर-19 रंधीर वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन मैच 12 अप्रैल 2025 को सीतामढ़ी और मधुबनी के बीच खेला जायेगा।
मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, संयोजक विवेक मिश्र, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 50 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन, शिवम राज 42,युवराज यादव 28,पुष्पम राज नाबाद 32,सुधांशु कुमार 22,अतिरिक्त 24,चिंटु गुप्ता 1/44, धनेश चौहान 1/25, दीवान खान 2/12, अजयवीर सिंह 2/25
कैमूर : 30.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, अभिजीत पांडेय 13,अजयवीर 19,राजू शर्मा 31, चिंटू गुप्ता 15, अनिकेत झा 1/30, सुंधांशु कुमार 2/16, आयुष 4/23, हर्ष वर्मा 3/19