सीतामढ़ी, 28 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सीतामढ़ी जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के मिथिला जोन के अंतिम लीग मुकाबले में सीतामढ़ी ने शिवहर को चार विकेट से पराजित किया। इस जोन में मुजफ्फरपुर की टीम जोन चैंपियन बनी है जबकि सीतामढ़ी दूसरे नंबर रहा है।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में खेले गए मैच में शिवहर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिवहर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन ही बनाये। शिवहर की तरफ से बल्लेबाज अरिहंत ने 26, अभिषेक ने 24 तथा राजकुमार ने 19 रनों का योगदान दिया।
सीतामढ़ी की तरफ से प्रियांशु ने 3, वैभव ने 2 तथा आलोक, अंकेश, मुकुल तथा मुकेश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी सीतामढ़ी की टीम 32.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सीतामढ़ी की तरफ से बल्लेबाज अनिकेत ने 55, प्रियांशु ने 32, वैभव ने नाबाद 19 तथा सुंदरम व छोटू ने 18-18 रनों का योगदान दिया
शिवहर की तरफ से राज कुमार ने 3, मनीष और शुभम तथा शिवम् झा ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीतामढ़ी के प्रियांशु कुमार को एसडीसीए के सचिव ज्ञान प्रकाश के द्वारा प्रदान किया गया।
एसडीसीए के सचिव ज्ञान प्रकाश के द्वारा मैच के अंपायर वेद प्रकाश व नीरज कुमार स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सचिव ज्ञान प्रकाश, सीईओ श्याम किशोर प्रसाद,पंकज कुमार सिंह ,अमर कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
संक्षिप्त स्कोर
शिवहर : 38.3 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट, अभिषेक कुमार 24, राज कुमार यादव 19, अरिहंत कश्यप 26,शुभम तिवारी 17,तथागत आनंद 12, मनीष कुमार नाबाद 13, अतिरिक्त 33, वैभव मिश्रा 2/26, आलोक सिंह 1/27, अंकेश कुमार 1/49,मुकेश शर्मा 1/4, प्रियांशु कुमार 3/38, मुकुल रंजन 1/21
सीतामढ़ी : 32.1 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन, सुंदरम कुमार 18,अनिकेत कुमार 55,मुकेश शर्मा 10,प्रियांशु कुमार 32,छोटू कुमार 18,वैभव मिश्रा नाबाद 19,अतिरिक्त 11, राज यादव 1/35, तथागत आनंद 1/14, शुभम तिवारी 2/34, शिवम 2/23