भभुआ, 28 मार्च। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में चल रहे बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के शाहाबाद जोन में रोहतास ने एकतरफा मुकाबले में कैमूर को 127 रन से हराया।
कैमूर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहतास ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 277 रन बनाई। रोहतास की ओर से मो फिराक खान ने ताबड़तोड़ 54 गेंद में 71 रन, समरजीत ने 61 रन, सिद्धार्थ भारद्वाज ने 53 रन, तरुण सिंह ने 28 और अंशू भारद्वाज ने 27 रन बनाए।
कैमूर की ओर से धनेश चौहान ने 3, प्रियम चौबे व अजयवीर सिंह ने 2-2 विकेट और अनुभव सिंह ने 1 विकेट हासिल किया।
रोहतास के 278 रन के दिये लक्ष्य को कैमूर डीसीए टीम को मिले शुरुआती झटके के बाद उबर नहीं पाई और पूरे 50 ओवर खेल कर 9 विकेट पर 150 रन ही बना पाई। हर्षराज ने नाबाद 46 रन, अनुभव सिंह ने 25 रन, शशांक उपाध्याय ने 20 रन, चिंटू गुप्ता ने 13 और प्रियम चौबे ने 10 रन बनाए।
रोहतास की ओर से सिद्धार्थ भारद्वाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 3 विकेट व प्रथम ने 3 विकेट, आर्यन राज ने 2 और तरुण सिंह ने 1 विकेट प्राप्त किया।
सिद्धार्थ भारद्वाज को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया।
इस मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के आशुतोष कुमार और मधुबनी के अमरेन्द्र पांडेय थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे। शनिवार का मुकाबला मेजबान कैमूर डीसीए और औरंगाबाद डीसीए के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
रोहतास : 50 ओवर में नौ विकेट पर 277 रन, समरजीत कुमार 61, फिराक खान 71,तरुण कुमार सिंह 28, सिद्धार्थ गौतम 53, अंशु नाबाद 27,अतिरिक्त 11,धनेश चौहान 3/62,प्रियम चौबे 2/56, अनुभव सिंह 1/33, अजयवीर सिंह 2/28
कैमूर : 50 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन, शशांक उपाध्याय 20,अनुभव सिंह 25, हर्ष राज नाबाद 46,प्रियम चौबे 10,चिंटू गुप्ता 13, अतिरिक्त 17,सिद्धार्थ भारद्वाज 3/29, तरुण कुमार सिंह 1/20, प्रथम 3/20, आर्यन राज 2/15