पूर्णिया, 28 मार्च। अभिषेक कुमार (101 रन), हजरत अली (62 रन, 6 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत कटिहार ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में पूर्णिया को पांच विकेट से हराया।
इस जोन में कटिहार की टीम चैंपियन बन कर नॉक आउट के लिए प्रवेश किया।
स्थानीय विद्या विहार स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पूर्णिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 10 विकेट पर 227 रन बनाया। प्रिंस कुमार ने 102 गेंद में 7 चौका की मदद से 60 रन, कप्तान सरमन निगरोध ने 51 गेंद में 3 चौका की मदद से 35 रन और सक्षम ने 26 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 30 रन बनाया।
कटिहार की ओर से मोहम्मद हज़रत अली ने 9.3 ओवर में 36 रन देकर 6 तथा हर्ष नंदा, अमन खान और आनंद यादव ने 1-1 विकेट चटकाये।
कटिहार ने 37.1 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान अभिषेक कुमार ने 89 गेंद में 13 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 101 रन बनाये। हज़रत अली ने 68 गेंद में 9 चौका लगाकर 62 रन बनाया।
पूर्णिया के मोहम्मद कैफ और सत्यम सिंह को 2-2 विकेट मिला और ऋतिक राधा कृष्णा साह ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
पूर्णिया : 47.3 ओवर में 227 रन पर ऑल आउट, सरमन निगरोध 35,प्रिंस कुमार 60,सक्षम सिंह 30,रवि कुमार 26, रितेश कुमार 20,अतिरिक्त 36, हर्ष नंदा 1/34, अमन खान 1/35, हजरत अली 6/36, आनंद यादव 1/35
कटिहार : 37.1 ओवर में 5 विकेट पर 228,मोहम्मद इशरफुल 13,अभिषेक कुमार नाबाद 101,हजरत अली नाबाद 62, अतिरिक्त 41, मोहम्मद कैफ 2/40, सत्यम कुमार 2/22, रितिक कुमार 1/40