भागलपुर, 28 मार्च। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन में खेले गए मैच में भागलपुर ने बांका को 102 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
भागलपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । बल्लेबाजी करते हुए भागलपुर की टीम ने 50 ओवर में अपने 09 विकेट खोकर 212 रन बनाये। भागलपुर की ओर से अमन कुमार सिंह (कप्तान) ने नाबाद 102 रन और शुभम कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। बांका की ओर से आदित्य कुमार ने 3, बिलाल ने 2 और राघवेंद्र प्रताप ने 1 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम ने 34.1 ओवर में 110 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बांका की ओर से बल्लेबाजी में आलेख राज ने 29 रन का योगदान दिया। भागलपुर की ओर से दीपेश कुमार ने 4, सचिन राय ने 3 और शुभम ने 2 विकेट चटकाए।
इस तरह भागलपुर यह मैच 102 रन से जीत गया और अंगिका जोन की पूल चैंपियन बन गया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीसीए पैनल के मनोहर कुमार (खगड़िया) और राघव ठाकुर (पूर्णिया) थे। स्कोरिंग के भूमिका में बीसीए पैनल के अंकित अमृत राज और शिवम कुमार थे।
मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा , बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, डा विश्वनाथ, बीसीए ऑब्जर्वर मोहम्मद रहमतुल्लाह, ,सचिव प्रो मनोज कुमार, मो मेहताब मेहंदी, करूण सिंह आदि मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर
भागलपुर : 50 ओवर में 8 विकेट पर 212 रन, अमन सिंह नाबाद 102 रन, समर 10,राहुल कुमार 20,शुभम कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 32, मोहम्मद बेलाल 2/60,आदित्य कुमार 3/25, राघवेंद्र प्रताप 1/43, रितेश राय 1/35
बांका : 34.1 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट अनिकेत 25,आलेख राज 29,राघवेंद्र प्रताप 13,आदित्य कुमार 10, अतिरिक्त 15, सचिन राय 3/26, शुभम कुमार 2/26, राहुल 1/15, दीपेश 4/17