पटना, 11 जून। बीसीए वीमेंस अंडर-15 क्रिकेट ट्रॉफी BCA Girl’s U-15 One Day Trophy के दूसरे मैच में टीम बी ने सुपर ओवर में टीम सी को पराजित किया।
मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम बी ने निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बनाये। जवाब में टीम सी ने भी 35 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बना कर मैच को टाई करा दिया। इसके बाद सुपर ओवर में टीम ने 7 रन बनाये। 8 रन के लक्ष्य को टीम बी ने 1 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए टीम बी ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाये। दीपा कुमारी ने 60 गेंद में 12 चौका की मदद से 62 रन बनाये। जवाब में टीम सी ने निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बना कर मैच को टाई करना दिया।
टीम सी की ओर से तपस्या कश्यप ने 39,अनुष्का कुशवाहा ने 41 और के कुशवाहा ने नाबाद 37 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 35 रन बने।
संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 35 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन, कंचन आजादी 32, दीपा कुमारी रिटायर हर्ट 62, अनु गुप्ता 17, कासवी 13, अतिरिक्त 50, कुमार तापसी 2/57, सेजल 1/13, बब्ली कुमारी 3/43, खुशी यादव 1/19
टीम सी : 35 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन, तपस्या कश्यप 39, संस्कृति रुखियार 28, अनुष्का कुशवाहा 41, के कुशवाहा नाबाद 37, अतिरिक्त 35, ब्यूटी 1/30, नंदनी कुमारी 3/21, अंजलि कुमारी 1/39


