पटना। आरा (भोजपुर) के होटल आदित्य इन में आगामी 26 जून को होने वाली बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) की स्पेशल जेनरल मीटिंग (एसजीएम) तथा जेनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से होगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट पर डाले गए नॉटिफिकेशन के अनुसार फूल मेंबर तो आरा में मौजूद रहेंगे पर एसोसिएट मेंबर बेविनार के जरिए इसमें शामिल होंगे।




नॉटिफिकेशन में मीटिंग की प्रक्रिया बदलने का कारण कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सरकारी आदेश को बताया गया है। क्रिकेट जगत में इस नॉटिफिकेशन के आने के बाद यह चर्चा होने लगी है कि कोविड-19 के चलते मीटिंग को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा काफी पहले आदेश जारी किये गए हैं जिसमें कई तरह के शर्तें लगाई गई हैं। बीसीए को इस आदेश की याद काफी देर से आई। क्रिकेट जगत में यह चर्चा होने लगी है कि कहीं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी शनिवार को राजधानी में हुई एक गुप्त बैठक से तो नहीं डर गये क्योंकि यह गुप्त बैठक जिनके नेतृत्व में आयोजित किया गया था वह एसोसिएशट मेंबर हैं और वे बीसीए के SGM में हिस्सा ले सकते थे। खैर जो भी है पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन निश्चित फैसला लेने में हर बार यही रवैया अपनाता रहा है, ऐसा लोगों का मानना है।


गौरतलब है कि पहले यह बैठक विगत 27 मार्च, 2020 को होनी थी लेकिन कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित भारत सरकार एवं बिहार सरकार के मार्गदर्शन के आलोक में तिथि विस्तारित होती चली गई। उन्होंने कहा कि अब यह बैठक नियमानुसार 26 जून, 2020 को होगी।

इस बैठक में बीसीए के संवैधानिक विषय पर चर्चा के अलावा पिछली बैठक की कार्यवाही पर चर्चा व संपुष्टि, सचिव के प्रतिवेदन पर चर्चा के बाद संपुष्टि, कोषाध्यक्ष के प्रतिवेदन पर चर्चा के बाद अंकेक्षित रिपोर्ट को अपनाना, वार्षिक बजट पर चर्चा के बाद निर्णय, सीओएम से संबंधित विषय पर चर्चा के बाद निर्णय, विभिन्न समितियों से जुड़े रिपोर्ट पर चर्चा व निर्णय, बीसीए के संविधान पर चर्चा के बाद नियमानुकूल कोई भी निर्णय, माननीय लोकपाल तथा इथिक ऑफिसर के रिपोर्ट/निर्णय पर चर्चा के बाद फैसला, पूर्ण सदस्य द्वारा दी गई सूचना पर चर्चा के बाद निर्णय के साथ माननीय अध्यक्ष के आदेश से अन्ययान विषयों पर सहमति के बाद चर्चा के उपरांत निर्णय लिये जायेंगे।