बेगूसराय, 24 अप्रैल। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट (BCA Men’s Senior Inter-District One Day League) के ग्रुप जी के मुकाबले में बेगूसराय ने बांका को 204 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
स्थानीय बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 50 ओवर के मैच में बेगूसराय ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 344 रन बनाए। अतुल प्रकाश ने नाबाद 104 रन की शानदार पारी खेली। पृथ्वी राज ने 75 रन की पारी और मुरारी कुमार ने 67 रन की पारी खेली।

बांका की ओर से कुणाल ने 1 और राशिद राजा ने 1 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांका की टीम 34.3 ओवर में सभी विकेट खो कर 140 रन ही बना सकी और इस तरह से बेगूसराय ने इस मैच को 204 रनों से जीत लिया। बांका की ओर से आलेख राज़ ने 32 रन और पुनीत यादव ने 20 रन की पारी खेली। बेगूसराय की ओर से कृष्णा ने 3, अजिंक्य ने 3 और सर्वजीत यादव ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस तरह से बेगूसराय ने यह मैच 204 रनों से जीता।
Patna District Senior Division Cricket League में सिटी स्टूडेंट क्लब जीता
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के अतुल प्रकाश को बेगूसराय जिला क्रिकेट के तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश, आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार, बेगूसराय के कोच दिलजीत कुमार, ललन लालित्य ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
अंपायर के रूप में सनी कुमार और रवि कुमार थे और स्कोरर के रूप में विश्वजीत और राम थे। इस अवसर पर बेगूसराय टीम के मैनेजर प्रतीक भानू, बेगूसराय टीम के कोच दिलजीत कुमार, निराला कुमार, शोबित पासवान सहित कई लोग मौजूद थे। आयोजन समिति के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि 27 तारीख का मुकाबला और बांका और जमुई के बीच खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय : 50 ओवर में पांच विकेट पर 344 रन,मुरारी कुमार 67, पृथ्वी राज 75, निशित कुमार 39, अतुल प्रकाश नाबाद 104, गुलशन कुमार 20, अतिरिक्त 26, कुणाल शानू 1/24, हिमांशु 1/104, मो राशिद 1/54, नवनीत 1/43
बांका : 34.3 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट इश्तियाक अलाम 17, पुनीत यादव 20, सुनील चौधरी 16,आलेख राज 32, अतिरिक्त 31, बंटी कुमार 1/19, आदित्य झा 1/28, सरबजीत यादव 2/19, आंजिक्य प्रेम 3/27, किशन कुमार 3/34

