पटना। जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी संपतचक की मेजबानी में खेले जा रहे विपुल कुमार मेमोरियल जेनेक्स चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर को 1 विकेट से हराया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के यश प्रताप ने 87 रन की पारी खेली जबकि आदर्श राज ने चार विकेट चटकाये।
इस मैच में क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 38 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आदर्श राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रिटायर्ड आर्मी नीतीश सिंह ने पुरस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर : 40 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन, आदित्य सिन्हा 74,रिषभ राज 38,अयान राज 18, तल्हा सयाद 33, दिलीप माही 15, अतिरिक्त 51,आदर्श राज 4/47, राज किशोर 1/25, सूरज कुमार 2/48
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 38 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन, यश प्रताप 87, सूरज कुमार 28, प्रखर ज्ञान 35, आयुष प्रकाश सिंह 22, दीपू कुमार 12, प्रिंस कुमार नाबाद 15, राज किशोर 10, अतिरिक्त 24, सौरभ कुमार 1/66, कुसदेव प्रसाद सिंह 2/43, उत्कर्ष उद्यम 2/43, अंकित सिंह 1/32




