Thursday, November 20, 2025
Home बिहारक्रिकेट Nanhak Mahto Memorial Cricket Tournament में बसावन पार्क व लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी विजयी

Nanhak Mahto Memorial Cricket Tournament में बसावन पार्क व लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी विजयी

स्टेट कोचिंग सेंटर और एके क्रिकेट एकेडमी की टीम हारी

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 20 अप्रैल। चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार यानी 20 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।

 

कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैचों में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट जबकि लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने स्टेट कोचिंग सेंटर को 5 विकेट से पराजित किया।

इसे भी पढ़ें : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में मुजफ्फरपुर जीता

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित व कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए पहले मैच में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और एके क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। एके क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करे हुए आदित्य (68 रन) और शुभम (57 रन) के अर्धशतकों की मदद से 25 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाये। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से मोहित झा ने 3 विकेट चटकाये।

इसे भी पढ़ें : Patna District Senior Division Cricket League : ईआरसीसी व आरबीएनवाईएसी विजयी

जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने आदित्य राज के 102 रन की मदद से 23.2 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुमित और आयुष ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने प्रदान किया।

इसे भी पढ़ें : ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी CAB Challenger Trophy के सेमीफाइनल में

दूसरे मैच में स्टेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाये। लक्ष्य ने 56 रन की पारी खेली। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से रौशन और अनिरुद्ध ने 2-2 विकेट चटकाये।

इसे भी पढ़ें : दो दिवसीय वीर कुंवर सिंह Gold Cup Kabaddi टूर्नामेंट 23 अप्रैल से

जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 20.1 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अनिरुद्ध ने 76 और शंभु ने 46 रन बनाये। राहुल राठौर ने दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के अनिरुद्ध राज (76 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

एके क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन, आयुष सिन्हा 11, शिवम राज 54, आदित्य 68, शुभम शर्मा नाबाद 57, कृष्णा तिवारी 1/32, अंकित पारस 1/16, ओम प्रकाश 1/13, मोहित झा 3/56

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 23.2 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन, दीपू कुमार 33, युवराज 16, आदित्य राज 102, अशोक कुमार 14, प्रिंस कुमार नाबाद 28,मोहित झा नाबाद 11, अतिरिक्त 16, सुमित कुमार 1/36, सुमित 2/28, आयुष सिन्हा 2/28

दूसरा मैच

स्टेट कोचिंग सेंटर : 22 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन, लक्ष्य 56, विक्की राज 21, आरश इवान 24, अक्षय कुमार 40, कृष नाबाद 10, प्रियांशु कुमार नाबाद 12, अतिरिक्त 17, रौशन 2/30, शंभु 1/45, अनिरुद्ध राज 2/36, आदित्य गौरव 1/37

लक्ष्य एकेडमी : 20.1 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन, शंभु 46, मन्नत भट्ट 12, अनिरुद्ध राज 76, आयुष अनुपम 12, सुशील 12, अंकुश राज नाबाद 22, अतिरिक्त 10, राहुल राठौर 2/37, राहुल 1/45, प्रियांशु 2/39

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights