कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में बारसोई क्रिकेट क्लब ने राजेंद्र क्रिकेट क्लब को 55 रन से हराया।
बारसोई के कप्तान राजा यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। फ़िरोज़ आलम ने 54, नीतीश यादव ने 31, सुरजीत सिंह ने 25 और कप्तान राजा के 27 रनों की साहेता से 30 ओवर में 222 रन बनाये।
राजेंद्र क्लब के चंदर सोरेन 34 रन देकर 4, संभव कुमार ने 37 रन देकर 4 जबकि उत्कर्ष ने 48 रन देकर 1 सफलता अपने नाम की।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजेंद्र क्रिकेट क्लब ने सौरभ कुमार के 51 चंदर सोरेन के 36 और कप्तान स्नेह आशीष के 29 रनों के वाबजूद 26.2 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट हो गई। बारसोई ने मैच 55 रनो से जीतकर 2 अंक प्राप्त किये।
रंजीत यादव 36 रन 3, रोनित सिंह ने 31 रन देकर 3, सुरजीत सिंह ने 39 रन देकर 2, जबकि सरफराज अशरफ ने 25 रन देकर 2 विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार राजेंद्र क्रिकेट क्लब के चन्दर सोरेन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
आज निर्णायक की भूमिका सुमाभो घोष टॉमपी और दीपक परिहार ने निभाई जबकि स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की !
दूसरा मुकाबला टाउन क्रिकेट क्लब बनाम सनराइज क्रिकेट क्लब खेला गया।
सनराइज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की अल्ताफ हुसैन ने शानदार अर्धशतक 55 रन बनाये जबकि जियाउर रहमान ने 36 और अबुजार ने 20 रन बनाये पर इनके आउट होते ही टीम 146 रनो पे आउट हो गई।
टाउन क्लब के विशाल कुमार ने 23 ने 3, राज आर्यन यादव ने 20 रन देकर 2 और बबलू कुमार ने भी 41 रन देकर 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टाउन क्लब ने 21 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। बबलू कुमार ने 36, साहिल अख़्तर ने 32 जबकि राज आर्यन ने 23 रन बनाये। सनराइज़ की ओर से अल्ताफ हुसैन ने 29 रन देकर 1, अंजुम अशरफ ने 19 रन देकर 1 और रशीद हुसैन ने 35 रन देकर 1 विकेट लिये।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बबलू कुमार को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए दिया गया।
निर्णायक की भूमिका में आज राजकुमार और प्रियांशु शेखर सिंह रहे जबकि स्कोरिंग सिद्धांत ने की।