भागलपुर, 21 जनवरी। स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में बरेहपुरा क्रिकेट क्लब बनाम लेहरी टोला क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। बरेहपुरा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। यह मैच 30- 30 ओवर का था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बरेहपुरा क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 226 रन बनाए। बरेहपुरा क्रिकेट क्लब की ओर से नाजिश और फैजान ने क्रमशः 62 -62 रनों और रिजवान ने 18 रनों का योगदान दिया। लेहरी टोला की ओर से गेंदबाजी में मोहन और प्रवश ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए।
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए लेहरी टोला क्रिकेट क्लब में 12.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 60 रन बनाए। इस प्रकार बरेहपुरा क्रिकेट क्लब ने यह मैच 166 रन से जीत लिया। लेहरी टोला की ओर से बल्लेबाजी में शिवम ने 16 एवं रोहित ने 12 रनों का योगदान दिया। बरेहपुरा की ओर से गेंदबाजी में रिजवान ने 4, शोएब ने 3, एजाज ने 2 एवं अकबर ने 1 विकेट लिया।
आज के अंपायर शिवकुमार और संजय कुमार थे। स्कोरर रक्षेंद्र रूद्र थे। कल का मैच टी.न.बी शिवपुणम क्रिकेट क्लब बनाम आजाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। यह मैच 9:30 बजे से खेला जाएगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-09-28-at-19.11.34_b70aadd9.jpg)