बेगूसराय, 20 फरवरी। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के तत्वावधान में स्थानीय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही बेगूसराय प्रीमियर लीग के फाइनल में बेगूसराय चैलेंजर्स का मुकाबला बरौनी सुपर किंग्स से होगा।
मंगलवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बरौनी सुपर किंग्स ने अशोका एचीवर्स को 36 रन से पराजित किया। बरौनी सुपर किंग्स के कप्तान दानिश आलम मैन ऑफ द मच बने।
इस लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बरौनी सुपर किंग्स और अशोका अचीवर्स के बीच खेला गया। बरौनी सुपर किंग्स के कप्तान दानिश आलम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट होकर 199 रनों का लक्ष्य दिया। बरौनी सुपर किंग्स की ओर से कप्तान दानिश आलम ने 42 गेंदों में शानदार 76 रन बनाए। वहीं अतुल प्रकाश ने 35 गेंद में 52 रन बनाए।
अशोका एचीवर्स की ओर से युवराज ने 4, राम विनीत शरण ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उत्तरी अशोका एचीवर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट होकर 163 रन ही बना पाई। अशोका एचीवर्स की ओर से हर्ष प्रकाश ने 41 रन बनाए और पृथ्वीराज ने 27 रन बनाए और वहीं बरौनी सुपर किंग्स की ओर से अरविंद ने 3 और आलोक ने 3 विकेट प्राप्त किया।
इस अवसर पर बरौनी सुपर किंग्स से कप्तान दानिश आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, वरिष्ठ क्रिकेटर गुड्डू वर्मा ने प्रदान किया। इस मैच के मुख्य अंपायर अनिकेत कुमार और गुड्डू वर्मा थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे। बीपीएल के संयोजक निराला कुमार ने बताया कि बुधवार 21 फरवरी को बीपीएल का शानदार फाइनल मुकाबला बेगूसराय चैलेंजर्स और बरौनी सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

