बांका। बांका जिला अंतर्गत स्टेडियम ग्राउंड महादेवपुर मे 24 वर्षों से अनवरत चले आ रहे शहीद पंकज मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 24 दिसंबर से होगा। मैच टेनिस बॉल से खेला जाएगा। खेल का आयोजन यूथ एसोसिएशन महादेवपुर के तत्वावधान में होगा। टूर्नामेंट मे बाँका,भागलपुर,जमुई,खगड़िया,मुंगेर और देवघर जिले की बेहतरीन 16 टीम हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट को लेकर समिति के सभी सदस्य सक्रिय हो गए है। आयोजन को लेकर क्षेत्र के खिलाडियों और खेलप्रेमीयों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है।
42