मुजफ्फरपुर। आज डॉल्फिन क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेले गए सांसद लीजेंड्स T20 कप में बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने जी लीटेरा की टीम को 7 विकेट से तथा दूसरे मैच में डीएवी टीचर्स की टीम ने सेंट्रल बैंक को 80 रनों से हराया। आज सुबह जी लीटेरा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन बनाए। विनोद ने 30 रन तथा राणा ने 35 रन बनाये। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से monu ने 4, अरविंद ने 2 तथा अभिमन्यु ने 1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने मोनू की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर लिया। monu को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में डीएवी टीचर्स की टीम ने सेंट्रल बैंक को 80 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी टीचर्स की टीम शंकर सोनी के शानदार नाबाद 98 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवरों में 190 रनों के लक्ष्य सेंट्रल बैंक को दिया। निरंजन ने 26 रन बनाये। सेंट्रल बैंक के जावेद ने 2, राजीव ने 2 विकेट तथा ऋषभ ने एक विकेट लिया। जवाब में सेंट्रल बैंक की टीम 101 रनों पर ऑल आउट हो गई। शंकर सोनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। आज मैच का संचालन डॉल्फिन एकेडमी के सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने दिया।





