भागलपुर, 1 फरवरी स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में खेली जा रही भागलपुर जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने बमकाली क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराया।
टॉस जीतकर बमकाली क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बमकाली क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए।
बमकाली क्रिकेट क्लब की ओर से अखिलेश ने सर्वाधिक 52, अपूर्वा ने 32, अभिषेक ने 29 रनों का योगदान दिया।
बहादुरपुर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में अंकित कुमार ने 3, ललन कुमार और विराज कुमार ने क्रमशः 2-2 विकेट लिया।
दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने 27.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन जुटा लिए।
कुछ हुआ क्या बम कल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में आनंद, सूरज और रमेश ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया।
इस प्रकार बहादुरपुर क्रिकेट क्लब ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
आज के मैच के अंपायर शिवनारायण सिंह और अंकित अमृत राज थे। स्कोरर आदित्य कुमार थे।
कल का मैच भागलपुर क्रिकेट क्लब बनाम एकलव्य क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा। यह मैच 9:30 बजे से खेला जाएगा।

