पटना, 2 फरवरी। पटना से सटे संपतचक इलाके में स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी में शुक्रवार को खेले गए प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में आर्या सेठ ने शानदार शतक जमाया। आर्या सेठ ने 127 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली। इस मैच में रेड टीम ने ग्रीन को 99 रन से पराजित किया।
टॉस बिहार क्रिकेट एकेडमी रेड ने जीता और पहले बैटिंग करने करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाये। जवाब में बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन ही बना सकी। आर्या सेठ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार क्रिकेट एकेडमी रेड : 40 ओवर में 6 विकेट पर 230 रन, आर्या सेठ 105, निक्की कुमारी 40, सूर्या भारद्वाज नाबाद 12, अतिरिक्त 51, प्रशांत कुमार 1/33, अर्चना कुमारी 2/20, सिद्धि कुमारी 1/26, निखिल यदुवंशी 1/37
बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्रीन : 40 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन, रोहित यदुवंशी 38, शिखा सिंह 12, अंकिता यादव नाबाद 18, अतिरिक्त 25, प्राची 2/12, पूजा कुमारी 3/7, लक्ष्मी 1/19, कृतिका कनक 1/5