पटना। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही देवघर जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में बादशाह क्रिकेट क्लब ने साई ब्लैक को दो विकेट चटकाये।
कुमेथा पावर ग्रिड ग्राउंड पर खेले गए मैच में साई ब्लैक ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 17.5 ओवर में नौ विकेट पर 89 रन बनाये। साकेत ने 17, राहुल ने 12 रन बनाये। हैप्पी ने 3 रन देकर दो और शुभम ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाये।



जवाब में बादशाह क्रिकेट क्लब ने 8 विकेट पर 90 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नूरेन ने 29, स्वप्निल ने 14 और चिराग ने 12 रन बनाये। आदित्य ने 18 रन देकर 3, साकेत ने 29 रन देकर 2 और रमेश ने 25 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
मैच के अंपायर रवि तिवारी थे जबकि स्कोरर दीपक कुमार थे। ग्राउंड की जिम्मेवारी अजय मंडल के पास थी। कल त्रिशूल क्रिकेट क्लब और सिद्धार्थ क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा।