पटना। पटना के लिट्रा वैली स्कूल, भागवत नगर में दो दिवसीय बैडमिटन और शतरंज खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया।
डीएवी, संतजोसेफ, लिट्रा वैली, लोयला, नोट्रेडम, ट्रिनिटी, डॉन बास्को, संतमाइकल अपने-अपने वर्ग चैंपियन बने जबकि लिट्रा वैली स्कूल ने ओवरऑल चैपियनशिप में दोहरा खिताब जीता।
प्रतियोगिता समाप्त के उपरांत पुरस्कार वितरण बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा दिया गया। मंत्री जी का स्वागत संस्थान के चेयरमैन अमित प्रकाश एवं विद्यालय के निदेशक – मह प्रचार्य डॉ. जॉन हैरिसन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। धन्यवाद – ज्ञापन विद्यालय के उप प्रचार्या सुजाता भदानी ने किया। मौके पर संस्थान के अंकेक्षण श्री. के. के सिंह के अलावे विद्यालय के प्रमुख शारीरिक शिक्षक प्रशांत कुमार, रीना सिंह बरतती होन, श्वेता कुमारी, सपना कुमारी, मनोज शेखर, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, श्रीमोद पाठक, अभिजित राजू राजीव कुमार (बावला) व सीमा कुमारी के अलाव विद्यालय के अन्य शिक्षक/ शिक्षिका, एवम अन्य कूल है एवं अन्य खेल प्रेमी व खिलाड़ी मौज रहें।